Advertisement

शर्मनाक करतूत, होमवर्क नहीं किया तो उतरवाई छात्राओं की स्कर्ट

प्रशासन ने आरोपी प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया है प्रशासन ने आरोपी प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया है
परवेज़ सागर
  • सोनभद्र,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसीपल ने छात्राओं को ऐसी सजा दी कि देखने वालों के होश उड़ गए. प्रिंसीपल ने पहले छात्राओं की स्कर्ट उतरवाई और फिर स्कूल ग्राउंड में लड़कियों की परेड कराई. इस मामले से अभिभावकों में खासा रोष है.

 

मामला जिले के सरकारी स्कूल का है. जहां कक्षा आठ में छात्र-छात्राओं को संस्कृत का होमवर्क दिया गया था. जिसे कक्षा की आठ छात्राओं ने पूरा नहीं किया. अगले दिन जब स्कूल में प्रिंसीपल को छात्राओं के होमवर्क न करने की शिकायत मिली तो वह आपा खो बैठी.

Advertisement

प्रिंसीपल ने पहले उन छात्राओं की स्कर्ट उतरवाई और फिर उन्हें मुर्गा बनाकर स्कूल ग्राउंड में घुमाया. प्रिंसीपल मैडम का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसने छात्राओं की लातों से पिटाई भी की. इस दौरान छात्राएं उनसे माफी मांगती रहीं लेकिन प्रिंसीपल ने उनकी एक नहीं सुनी.

जिस वक्त लड़कियों को ग्राउंड में शर्मसार किया जा रहा था, तब वहां मौजूद कई छात्र इस मंजर को देख रहे थे. इस दौरान छात्राओं की वीडियो भी बनाई गई. बाद में प्रिंसीपल मैडम ने छात्राओं को धमकी दी कि अगर फिर ऐसा किया तो लड़कियों की वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दी जाएगी.

स्कूल के बाद जब लड़कियों ने घर जाकर अभिभावकों को आपबीती सुनाई तो परिजन सकते में आ गए. उन्होंने पहले स्कूल पर हंगामा किया और मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से की.

Advertisement

मामले पर संज्ञाम लेते हुए सोनभद्र के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने फौरन स्कूल की आरोपी प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. इस हादसे के बाद से आठों छात्राएं काफी सहमी हुई हैं. फिलहाल वे स्कूल भी नहीं जाना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement