Advertisement

बिहार: प्रॉपर्टी डीलर को घर बुलाकर मारी गोली

बिहार के दरभंगा में अपराधियों के बुलंद हौसले के सामने पुलिस बौनी साबित होती नजर आ रही है. यही वजह है कि दरभंगा में अपराधियों के निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर हैं. डेढ़ महीने के अंदर दरभंगा में अपराधियों ने दो-दो प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. सोमवार को अपराधियों ने एक प्रॉप्रटी डीलर शंकर मंडल की घर बुलाकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

बिहार के दरभंगा की घटना बिहार के दरभंगा की घटना
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • दरभंगा,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

बिहार के दरभंगा में अपराधियों के बुलंद हौसले के सामने पुलिस बौनी साबित होती नजर आ रही है. यही वजह है कि दरभंगा में अपराधियों के निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर हैं. डेढ़ महीने के अंदर दरभंगा में अपराधियों ने दो-दो प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. सोमवार को अपराधियों ने एक प्रॉप्रटी डीलर शंकर मंडल की घर बुलाकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

जानकारी मुताबिक, ये वारदात बहादुरपुर थाने के बरहेता क्षेत्र में हुई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल पर इकठ्ठे हो गए. गंभीर रुप से शंकर मंडल को आनन-फानन में डीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर शंकर मंडल की हत्या पार्टनरशिप विवाद का परिणाम है.

एसपी ने कहा कि घटना में शामिल तीन अपराधियों में से सुनील राय नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शंकर मंडल जमीन खरीद बिक्री का काम करता था. एक जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा था. इससे पहले दरभंगा में 14 जून को प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने हीरा को भी घर से बुलाकर गोली मार दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement