Advertisement

पंजाब के युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या, स्थानीय लड़की से की थी शादी

पंजाब में होशियारपुर जिले के एक शख्स और उसकी पत्नी की फिलीपींस के मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही मुगोवाल गांव में मातम छा गया है.

हरभजन सिंह की मनीला में हत्या (फोटो-मंजीत सहगल) हरभजन सिंह की मनीला में हत्या (फोटो-मंजीत सहगल)
aajtak.in
  • होशियारपुर (पंजाब),
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

  • लुटेरों ने गोली मारकर होशियारपुर के युवक की हत्या की
  • परिजनों ने शव स्वदेश लाने के लिए सरकार से मांगी मदद

पंजाब में होशियारपुर जिले के एक शख्स और उसकी पत्नी की फिलीपींस के मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही मुगोवाल गांव में मातम छा गया है. हरभजन सिंह मनीला में रहता था, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शोक जताने के लिए हरभजन सिंह के घर अब रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement

सरकार से मांगी मदद

वहीं परिजनों ने हरभजन सिंह के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हरभजन के रिश्तेदार जसपाल सिंह ने बताया कि हमारा परिवार गरीब है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसकी वजह से हरभजन सिंह के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने में परिवार अपने को असमर्थ पा रहा है. हम सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.

रिश्तेदारों ने बताया कि डेढ़ साल पहले हरभजन सिंह फिलीपींस के मनीला शहर गया था. वह वहां पर फाइनेंस का कार्य कर रहा था. हरभजन सिंह ने फिलीपींस की लड़की से शादी कर ली थी. लेकिन अचानक गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने से सभी हैरान हैं.

गांव के अन्य युवक भी मनीला में रह रहे हैं. उनमें से एक ने रविवार को फोन कर बताया कि हरभजन सिंह की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इसकी सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया. इस घटना की सूचना से गांव वाले अचंभित हैं.

Advertisement

सदमे में परिवार

छह महीने पहले ही हरभजन सिंह के बड़े भाई मनजीत सिंह की बीमारी के दौरान मौत हो गई थी. परिवार अभी उस सदमे से उबर रहा था कि अब उनके दूसरे लड़के की हत्या से पूरा परिवार सदमे में चला गया है. हरभजन सिंह के पिता सगलीराम की मौत बचपन में ही हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement