Advertisement

सिंघम के नाम से मशहूर अपने ही DSP को पंजाब पुलिस ने की सस्पेंड करने की सिफारिश

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने अपने ही डीएसपी के खिलाफ विभागीय जांच और कार्यवाही करने की इजाजत भी पंजाब सरकार से मांगी है.

सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं डीएसपी अतुल सोनी सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं डीएसपी अतुल सोनी
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

  • पत्नी पर जानलेवा हमला करने की कर चुके हैं कोशिश
  • फिटनेस के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर हैं अतुल सोनी

अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पंजाब पुलिस में सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अतुल सोनी को सस्पेंड करने की मांग की गई है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को राज्य की कांग्रेस सरकार से यह मांग की है.

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने अपने ही डीएसपी के खिलाफ विभागीय जांच और कार्यवाही करने की इजाजत भी पंजाब सरकार से मांगी है. पंजाब पुलिस ने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह के व्यवहार के अफसर नहीं होने चाहिए और इसी वजह से अतुल सोनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके मिसाल कायम करनी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद डीएसपी अतुल सोनी ने उनपर फायर कर दिया था, हालांकि वो इस घटना में बाल-बाल बच गई थीं. फिलहाल अतुल सोनी फरार हैं, क्योंकि अदालत से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: पत्नी ने देर से खोला दरवाजा, गुस्से में 'सिंघम' DSP ने चला दी गोली

हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज

डीएसपी अतुल सोनी पर हत्या के प्रयास और ऑर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है. अतुल सोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पर गोली चलाई थी. घटना बीते शनिवार की है. सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस के लिए मशहूर डीएसपी अतुल सोनी अक्सर चर्चा में रहते हैं.

दरवाजा देरी से खोलने पर की थी फायरिंग

Advertisement

दरअसल अतुल सोनी देर रात एक पार्टी से घर लौटे थे. देर रात घर पहुंचने के कारण पत्नी ने घर का दरवाजा देरी से खोला. इस बात से डीएसपी भड़क गए और अपनी ही पत्नी पर गोली चला दी. उनकी पत्नी गोली से बचने में कामयाब हो गईं, और उन्हें गोली नहीं लगी.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद: एनकाउंटर मैन के नाम से जाने जाते हैं पुलिस कमिश्नर सज्जनार

पत्नी ने दर्ज कराया था केस

हमले के बाद डीएसपी की पत्नी मोहाली के थाना आठ फेस पहुंची और उनके खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.अतुल सोनी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर नहीं बल्कि अवैध रिवॉल्वर से चलाई थी. पंजाब पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार और कारतूस का खोल बरामद कर लिया है. अतुल सोनी फिलहाल फरार चल रहे हैं.

विवादों में रहे हैं अतुल सोनी

डीएसपी अतुल सोनी के साथ कई कंट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर बंदूक की गोल‍ियों को अवैध तरीके से लाने के ल‍िए ग‍िरफ्तार क‍िया गया था. वहीं एक क‍िडनैप‍िंग और एक्टॉर्शन का केस पर इन पर लगाया गया था. चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले 50 साल के डीएसपी अतुल सोनी 1992 में सब इंस्पेक्टर के रूप में पंजाब पुल‍िस में भर्ती हुए थे. 2018 में ही ये डीएसपी बने हैं. अतुल सोनी ने तीन बार इंटरनेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट में भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्व क‍िया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement