Advertisement

महाराष्ट्र: ट्रेन की एक सीट के लिए युवक की हत्या, 7 महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार

यह घटना 13 फरवरी को मुंबई-लातूर-बिदर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में घटी. पूरी घटना एक सीट को लेकर हुई. जांच अधिकारी दीपाली भुजबल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ज्योति सागर मार्कड ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने मूल कुर्दवाड़ी जा रही थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

  • मुंबई-लातूर-बिदर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में हुई वारदात
  • मामले में 7 महिलाएं समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र से एक बेहद हैरान कर देने वाला सामने आया है, जिसमें एक 26 साल के व्यक्ति की ट्रेन में 12 यात्रियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये घटना 13 फरवरी को मुंबई-लातूर-बिदर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में घटी. पूरी घटना एक सीट को लेकर हुई.

दौंड रेलवे पुलिस में तैनात जांच अधिकारी दीपाली भुजबल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ज्योति सागर मार्कड ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने मूल कुर्दवाड़ी जा रही थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भजनपुरा केस: पैसों की वजह से 5 लोगों की हत्या, रिश्तेदार निकला हत्यारा

ज्योति ने बताया कि बोगी पूरी तरह से भरी हुई थी और बैठने के लिए जगह नहीं थी. सागर ने कुछ महिलाओं से जनरल बोगी में जाने का अनुरोध किया. महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं हुईं. और बदले में वे सागर से बहस करने लगीं.

मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार

ज्योति के मुताबिक, बहस बढ़ गई और अचानक महिलाओं के साथ जो पुरुष थे उन्होंने लाठी से सागर को पीटना शुरू कर दिया. ज्योति ने कहा कि वह मदद के लिए चिल्लाईं, लेकिन डिब्बे में किसी ने भी हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की. सागर के बेहोश होते ही सब कुछ शांत हो गया.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में रेप के आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या की

Advertisement

मुंबई-लातूर-बीदर एक्सप्रेस जब दौंड जंक्शन पर रुकी, तो ज्योति को रेलवे पुलिस की मदद मिली, जिसने तुरंत सागर को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दौंड जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने उन सभी 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए लोगों में 7 महिलाएं और 5 पुरुष हैं.

एक आरोपी नाबालिग है. गिरफ्तार किए गए सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34, 504, 323, 146 और 147 के तहत केस दर्ज किया गया है.  सभी आरोपियों को रेलवे पुलिस को शुक्रवार को सौंप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement