Advertisement

भजनपुरा केस: पैसों की वजह से 5 लोगों की हत्या, रिश्तेदार निकला हत्यारा

यह परिवार कुछ समय पहले ही इस मकान में किराए पर रहने के लिए आया था. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी और तीन बच्चे मकान में रह रहे थे. इस मकान में शंभूनाथ (43), उसकी पत्नी सुनीता (38), बेटी कविता (16), बेटा सचिन (14) और एक छोटा बेटा साथ में रहते थे.

भजनपुरा घटनास्थल पर पुलिस की टीम (फाइल फोटो-ANI) भजनपुरा घटनास्थल पर पुलिस की टीम (फाइल फोटो-ANI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

  • 30 हजार रुपयों के लिए 5 लोगों की हत्या
  • गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रभु मिश्रा है

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 5 लोगों के हत्याकांड को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रभु मिश्रा है और यह मृतकों का रिश्तेदार है. पुलिस के मुताबिक प्रभु ने ही 5 लोगों की हत्या की थी. वहीं हत्या की वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि 30 हजार रुपये की लेनदेन में सभी लोगों की हत्या की गई.

Advertisement

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस के अनुसार, यह परिवार कुछ समय पहले ही इस मकान में किराए पर रहने के लिए आया था. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी और तीन बच्चे मकान में रह रहे थे. इस मकान में शंभूनाथ (43), उसकी पत्नी सुनीता (38), बेटी कविता (16), बेटा सचिन (14) और एक छोटा बेटा साथ में रहते थे. पुलिस ने बताया कि मकान का ताला बाहर से लगा हुआ था. मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई.

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में रेप के आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या की

Advertisement

घटना पर शंभू के भाई ने कहा, 'मैं बिहार गया था और बुधवार को वापस आया हूं. मेरी शंभू जी से 10 से 12 दिन पहले बात हुई थी. वह ई-रिक्शा चलाते थे. पत्नी के साथ उनकी कोई अनबन नहीं थी. उनके तीन बच्चे यमुना विहार के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. मैं स्कूल गया तो पता चला कि बच्चे अंतिम बार 3 फरवरी को स्कूल गए थे.' पुलिस को 11.16 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि एक घर से दुर्गंध आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. घर में घुसने पर 5 लाश सड़ी-गली हालत में मिली. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: रिश्वत का आरोप लगा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, दो आरोपी गिरफ्तार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement