Advertisement

राजस्‍थान : मामूली विवाद में गई 5 लोगों की जान, 10 घायल

राजस्थान के धौलपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हुई और इसमें 5 लोगों की जान चली गई.

घटना में दस लोग घायल हैं घटना में दस लोग घायल हैं
दीपक कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

राजस्थान के धौलपुर में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में  5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. यह मामला जिले के सदर थाना इलाके के भीलगंवा गांव का है.

पुलिस के अनुसार गांव में रामस्वरूप कुशवाह और उत्तम सिंह कुशवाह के बीच दो दिन पूर्व मामूली कहासुनी से लेकर झगडे की शुरुआत हुई थी. रामस्वरूप पर आरोप था कि उसने दो दिन पूर्व दूसरे पक्ष उत्तम के खिलाफ पुलिस में झूठा मामला दर्ज कराया है.  इसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी.

Advertisement

इस तनाव को देखते हुए गुरुवार को दोनों पक्षों के सुलह कराने की पंचायत भाजपा के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह के घर रखी गई थी. लेकिन पंचायत में उत्तम सिंह कुशवाह का पक्ष पहुंच गया और रामस्वरूप का पक्ष नहीं पहुंचा. ऐसे में उत्तम भी पंचायत स्थल से घर की ओर आने लगा.

इस बीच रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे रामस्वरूप कुशवाह के पक्ष ने उत्तम कुशवाह के भाई विक्रम कुशवाह को गोली मार दी.  विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई और उत्तम भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही उत्तम के परिजनों को मिली तो लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए. यहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. फायरिंग में रामस्वरूप पक्ष के दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दोनों तरफ से खूनी संघर्ष करीब आधा घंटे तक चला,जिसमे घायल उत्तम सहित दो लोगों की नाजुक स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरे पक्ष के भी करीब 10 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों के परिवार भाजपा के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह के परिवार हैं. बहरहाल, पुलिस ने जिला अस्पताल में पांचो शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उप अधीक्षक सुरेश मीणा ने बताया कि विवाद में 5 लोगो की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं.

मां-बेटे की हत्‍या मामले में नया मोड़

वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा में बीते मंगलवार को मां-बेटे की हत्‍या मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि परिवार का सबसे विश्वासपात्र पड़ोसी ने साजिश रच मां-बेटे की हत्या की थी. अब तक यह कहा जा रहा था कि बेटे ने अपनी मांग की हत्‍या कर खुद आत्‍महत्‍या कर ली.

ऐसे रची साजिश

महिला देवकन्या के गहने के लालच में पड़ोसी राकेश पंचाल ने तंत्र मंत्र में फंसाकर पहले तो मां की हत्या की और फिर बेटे की हत्या की. मां की हत्या करने के बाद बेटे को तालाब में धक्का दे दिया और फिर बेटे के मोबाइल से समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया कि मैं अपनी मां को मारने के बाद खुद आत्महत्या कर रहा हूं. मेरा शव तालाब से निकाल लेना. पुलिस ने जांच में यह पाया है कि देवकन्या का पड़ोसी राकेश पंचाल देवकन्या के गहने और पैसे हड़पना चाहता था. पुलिस से पूछताछ में राकेश ने कबूला है कि उसने दोनों हत्याएं देवकन्या के घर से गहने और पैसे चुराने के लिए किए थे .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement