Advertisement

नाबालिग बेटे को छुड़ाने आए पिता की थाने में मौत, पुलिस पर बर्बरता का आरोप

विधानसभा चुनावों में व्यस्त राजस्थान के एक थाने में एक पिता की हो गई, वह अपने बेटे नाबालिग बेटे को छुड़ाने के लिए थाने गया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी जान ले ली.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • जयपुर,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

जयपुर के करणी विहार थाने में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गजसिंहपुरा कॉलोनी में रहने वाले 35 साल के वैद्यनाथ जाट की करणी विहार थाने में मौत हो गई है.

मृतक के बड़े भाई रघुनाथ जाट के मुताबिक पुलिस ने वैद्यनाथ के नाबालिग बेटे को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा था और बाइक को जब्त कर लिया था और उसे थाने ले आए. इस बीच बेटे को लेने थाने आए वैधनाथ की थाने में ही सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई.

Advertisement

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वैद्यनाथ को कमरे में बंद करके जमकर मारपीट की. पिटाई के दौरान वैद्यनाथ बेहोश हो गया तो पुलिसकर्मियों ने यह कहते हुए कमरे से बाहर निकाला कि वह ड्रामा कर रहा है.

इसके बाद में पुलिसकर्मियों ने वैद्यनाथ की फिर से पिटाई की. बाद में बेहोशी की हालत में वैद्यनाथ को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैद्यनाथ की मौत होने के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने करणी विहार थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वैद्यनाथ को पीट-पीटकर थाने में ही मार डाला. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वैद्यनाथ की मौत थाने के बाहर हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement