Advertisement

राम रहीम, उसके चेलों पर जुड़ा धर्मग्रंथ के अपमान, बम ब्लास्ट का केस

पुलिस को जांच के दौरान 2015 में धार्मग्रंथ के अपमान की एक घटना, उसे लेकर बरगाड़ी में हुए गोलीकांड और 31 जनवरी 2017 का बठिंडा के मोढ़ मंडी में हुए बम ब्लास्ट में राम रहीम और उसके चेलों की संलिप्तता के सबूत मिले हैं.

राम रहीम और उसके चेलों की मुसीबत बढ़ी राम रहीम और उसके चेलों की मुसीबत बढ़ी
मनजीत सहगल/आशुतोष कुमार मौर्य
  • पंचकुला,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

गुरमीत राम रहीम और उसके डेरा सच्चा सौदा के गुनाहों की फेरहिस्त में दो और संगीन मामले जुड़ गए हैं. पुलिस को जांच के दौरान 2015 में धर्मग्रंथ के अपमान की एक घटना, उसे लेकर बरगाड़ी में हुए गोलीकांड और 31 जनवरी 2017 का बठिंडा के मोढ़ मंडी में हुए बम ब्लास्ट में राम रहीम और उसके चेलों की संलिप्तता के सबूत मिले हैं.

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने धार्मिक ग्रंथों के अपमान के मामलों की जांच कर रही पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. बता दें कि मलेरकोटला में धार्मग्रंथ के अपमान के लिए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक नेता को आरोपी बनाया था.

पुलिस ने हाल ही राम रहीम के 9 गुंडों को गिरफ्तार किया है, जिन पर धार्मग्रंथ को फाड़कर नाली में फेंकने और गैर कानूनी हथियारों के इस्तेमाल का आरोप है. मामलों की जांच कर रही पंजाब पुलिस SIT प्रमुख DIG रणबीर सिंह खटड़ा ने बताया कि महिंदरपाल बिट्टू सहित डेरा के 8 चेलों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि महिंदरपाल बिट्टू डेरा की 45 सदस्यीय टीम का सदस्य रहा है. पुलिस ने बिट्टू के कब्जे से एक 32 बोर की रिवाल्वर, 28 कारतूस के खोखे और एक धार्मिक पुस्तक बरामद की है.

Advertisement

इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सिख धर्म से संबंधित एक ग्रंथ के पन्ने फाड़ने का आरोप भी कुबूल कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए डेरा के समर्थकों ने बताया है कि धार्मिक हिंसा भड़काने के लिए डेरा की तरफ से उन्हें एक-एक देसी कट्टा और 10-10 कारतूस दिए गए थे.

इन हथियारों को इस्तेमाल करने के बाद बाकायदा सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय और गुरुसर मोडिया में वापस जमा करवा दिया गया था. पुलिस हालांकि अब तक सिरसा और गुरुसर मोडिया से ये हथियार बरामद नहीं कर सकी है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए राम रहीम के चेलों ने अपने जिन सिपहसालारों के नाम उजागर किए हैं, उनको भी जांच में शामिल किया जाएगा.

मोढ़ मंडी ब्लास्ट से भी जुड़े हैं डेरा के तार

31 जनवरी 2017 की रात को बठिंडा के मोढ़ मंडी में हुए बम विस्फोट के तार डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए हैं. मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने जिन तीन लोगों को ब्लास्ट में आरोपी बनाया है, वे सभी राम रहीम के चेले हैं.

आरोपियों में राम रहीम की कारें मोडिफाई करने वाला गुरतेज काला , उसका निजी सुरक्षाकर्मी अमरीक सिंह और उसकी फिल्मों में ब्लास्ट के सीन करने वाला अवतार सिंह उर्फ तारी शामिल है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि बठिंडा मोढ़ मंडी ब्लास्ट में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया गया था, उसे गुरतेज काला ही सिरसा की एक दुकान से खरीद कर लाया था.

दोनों संगीन मामलों के प्रकाश में आने के बाद अब यह साबित हो गया है कि गुरमीत राम रहीम और उसके चेले सिर्फ 25 अगस्त 2017 को पंचकूला हिंसा में ही शामिल नहीं थे, बल्कि इससे पहले भी दो बड़े संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

इस मामले में जब डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता से डेरा का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो हमेशा की तरह उनका कर कोई जवाब नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement