Advertisement

पंचकुला हिंसा: हनीप्रीत से हट सकता है देशद्रोह का आरोप

हनीप्रीत के अलावा पंचकुला में हिंसा में शामिल रहे राम रहीम के भक्तों पर से भी देशद्रोह के आरोप हटाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, ऐसा उनके खिलाफ प्रामाणिक सबूत न मिलने के चलते होगा.

हनीप्रीत पर से हटेगा देशद्रोह का आरोप हनीप्रीत पर से हटेगा देशद्रोह का आरोप
मनजीत सहगल/आशुतोष कुमार मौर्य
  • पंचकुला,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

अपनी दो शिष्याओं से रेप के जुर्म में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की काली करतूतों की राजदार उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पर से देशद्रोह का आरोप हट सकता है. हनीप्रीत के अलावा पंचकुला में हिंसा में शामिल रहे राम रहीम के भक्तों पर से भी देशद्रोह के आरोप हटाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, ऐसा उनके खिलाफ प्रामाणिक सबूत न मिलने के चलते होगा.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को पंचकुला की अदालत द्वारा राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के भक्तों ने पंचकुला सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर हिंसा और आगजनी की थी. हनीप्रीत इंसा पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है.

हनीप्रीत इंसा और 14 अन्य डेरा समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 150, 153, 121, 121ए और 120बी के तहत देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में केस दर्ज हैं. आरोप है कि हनीप्रीत इंसा ने राम रहीम के नजदीकी रहे और अब तक फरार चल रहे आदित्य इंसा के साथ मिलकर डेरा समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कोर्ट द्वारा राम रहीम को सजा सुनाए जाने पर हिंसा फैलाने की रणनीति तैयार की गई थी.

Advertisement

पंचकुला की अदालत इससे पहले 53 डेरा समर्थकों के खिलाफ 19 फरवरी, 2018 को देशद्रोह का आरोप खारिज कर चुकी है. पुलिस द्वारा हिंसा फैलाने की साजिश में शामिल होने के सबूत या सीसीटीवी फुटेज मुहैया नहीं कराए जाने के चलते डेरा समर्थकों पर से देशद्रोह के आरोप हटा लिए गए थे. हालांकि इन 53 डेरा समर्थकों के खिलाफ अन्य मामलों में अभी भी केस दर्ज हैं.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में असमर्थता जताते हुए कोर्ट को बताया था कि डेरा सच्चा सौदा के कुछ हिस्सों तक पुलिस अब भी नहीं पहुंच सकी है. पंचकुला एक पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने 'आजतक' को बताया कि राम रहीम के डेरा में उसकी गुफा के अंदर नहीं घुसा नहीं जा सकता. इसलिए वहां जाकर सबूत इकट्ठा करना बेहद मुश्किल है. उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी से पहले ही हो सकता है कि वहां से सारे सबूत मिटा दिए गए हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement