Advertisement

गिरफ्त में आया बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी प्यारे मियां, श्रीनगर से पकड़ा गया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चाइल्ड सैक्स रैक्ट के मुख्य अभियुक्त प्यारे मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से पकड़ा जा चुका है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

  • बच्चियों ने लगाया रेप का आरोप
  • श्रीनगर से पकड़ा गया प्यारे मियां

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चाइल्ड सैक्स रैक्ट के मुख्य अभियुक्त प्यारे मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से पकड़ा जा चुका है. श्रीनगर पुलिस ने प्यारे मियां को पकड़ा. वहीं मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है.

Advertisement

बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है. प्यारे मियां फरार था और उस पर 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. पुलिस को फरार प्यारे मियां उर्फ अब्बा के श्रीनगर में होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस के सहयोग से फरार अभियुक्त प्यारे मियां को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: पत्रकार प्यारे मियां को लेकर अहम खुलासे, लड़कियों के साथ करता था विदेश की सैर

इस मामले में भोपाल पुलिस की टीम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंच चुकी है. जहां प्यारे मियां की विधिवत गिरफ्तारी के साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले प्यारे मियां के मैरिज हॉल पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया और उसकी संपति को जमींदोज कर दिया गया था.

Advertisement

क्या है मामला?

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अखबार चलाने की आड़ में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था. इस मामले में पत्रकार प्यारे मियां पर नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया. इस केस के सामने आने के बाद प्यारे मियां फरार हो गया था.

हालांकि अब प्यारे मियां को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने अब तक चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्यारे मियां की सेक्रेटरी, ड्राइवर, उनका एक सहयोगी और पीड़िता में से एक की दादी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: भोपाल: रात में नशे में घूम रही थीं नाबालिग लड़कियां, पूछताछ में बड़ा खुलासा

प्यारे मियां के खिलाफ रेप और पोक्सो कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस केस में प्यारे मियां के अलावा उसके 21 साल के सचिव का भी नाम है. सचिव पर लड़कियों को जाल में फंसाने का आरोप है. इस मामले में अब तक 7 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement