Advertisement

हरियाणाः पुलिस की गिरफ़्त में आया इनामी बदमाश

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ स्नेचिंग, चोरी और लूट के दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हरियाणा और राजस्थान पुलिस उसे शिद्दत से तलाश कर रही थी. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई मामले खुल सकते हैं.

पुलिस आरोपी के साथियों को तलाश कर रही है पुलिस आरोपी के साथियों को तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ स्नेचिंग, चोरी और लूट के दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हरियाणा और राजस्थान पुलिस उसे शिद्दत से तलाश कर रही थी. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई मामले खुल सकते हैं.

गुड़गांव पुलिस और एंटी स्नेचिंग स्टाफ को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश शाहिद गुडगांव के तावडू इलाके में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एक योजना बनाई गई और उसी के तहत तावडू में दबिश देकर शातिर बदमाश शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान शाहिद ने दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस के मुताबिक शाहिद लूट, स्नेचिंग, गाडी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. उसने हरियाणा ही नहीं बल्कि भिवाडी, राजस्थान में भी 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चार मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल और 15 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक शाहिद अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. इसलिए पुलिस ने उसके सिर पर पांच हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को मौज़मस्ती करने के साथ-साथ लग्जरी लाइफ जीने का शौक था. इसी के चलते वह अपराध करने लगा. इससे पहले भी उसे पुलिस ने दो बार गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम और ठिकाने का खुलासा कर दिया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement