Advertisement

कार से टक्कर के बाद 100 मीटर तक घिसटती रही मासूम, निकाल दिए गए दोनों कान

टक्कर के बाद बच्ची कार के नीचे आ जाती है जिसका उस ड्राइवर को पता नहीं लगता. ड्राइवर बच्ची को कार के नीचे करीब 100 मीटर तक रौंदता रहता है और जब मौके पर मौजूद गार्ड्स और अन्य लोग कार के पीछे दौड़ते हैं तब गाड़ी रुकती है.

घायल बच्ची घायल बच्ची
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक दिल दहलाने वाला सीसीटीवी सामने आया है. 19 अक्टूबर को एक मारुति इको कार का ड्राइवर एक बच्ची को टक्कर मारने के बाद उसको 100 मीटर तक कार से घसीटता रहा. घटना में घायल हुई बच्ची की उम्र ढाई साल बताई जा रही है और उसका नाम आसिका है. घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है DL 1LV 4745 नंबर की एक मारुति इको कार चला रहा ड्राइवर रूपेश बच्ची को टक्कर मारता है.

Advertisement

टक्कर के बाद बच्ची कार के नीचे आ जाती है जिसका उस ड्राइवर को पता नहीं लगता. ड्राइवर बच्ची को कार के नीचे करीब 100 मीटर तक रौंदता रहता है और जब मौके पर मौजूद गार्ड्स और अन्य लोग कार के पीछे दौड़ते हैं तब गाड़ी रुकती है. जिसके बाद वहां मौजूद लोग घायल मासूम को लेकर अस्पताल भागते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा 19 अक्टूबर की शाम को हुआ था. हादसे के बाद मासूम आशिका को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. मासूम के चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं. डॉक्टर ने लंबे ऑपरेशन के बाद आशिका के दोनों कान काट दिए और उसका अभी भी इलाज चल रहा है. अब मासूम को सुनने में दिक्कत आती है और तेज आवाजों से डरती है.

हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में धारा 279 और 337 के तहत मामला तो दर्ज किया है लेकिन आरोपी की शिनाख्त होने के बावजूद भी उसको गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपी ड्राइवर अभी भी कार चला रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement