Advertisement

पंजाबः एटीएम से 11 लाख की लूट

जालंधर में अज्ञात बदमाशों ने एक यूनियन बैंक का एक एटीएम लूट लिया. बदमाश एटीएम से 11 लाख रुपये निकालकर फरार हो गए.

बदमाशों ने एटीएम को काटकर रुपये निकाले थे बदमाशों ने एटीएम को काटकर रुपये निकाले थे
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

पंजाब के जालंधर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक के एटीएम से लाखों रुपये लूट लिए. उन्होंने यह वारदात एटीएम को काटकर अंजाम दी. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

मामला जालधंर के बस्ती अड्डा इलाके का है. जहां बस्ती बाबाखेल में यूनियन बैंक आफ इंडिया का एक एटीएम है. शनिवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने एटीएम पर उस वक्त धावा बोल दिया, जब गार्ड वहां नहीं था. लूटेरों ने एटीएम को काटकर उसमें लगे तकरीबन 11 लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement

जालंधर पुलिस के अधिकारी केवल किशोर ने बताया कि घटना के वक्त एटीएम में गार्ड नहीं था. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि यह घटना शनिवार की सुबह साढे पांच बजे की है.

किशोर के मुताबिक फुटेज से यह भी पता चला है कि एक मोटरसाइकिल एटीएम के पास आ कर रूकी. चेहरे पर रूमाल बांधे और हेलमेट पहने एक व्यक्ति अंदर गया. उसने वहां रखे डस्टबीन को उल्टा किया और उस पर चढ़ कर कैमरे को तोड़ा फिर उसकी तार काट दी. इसके बाद की रिर्काडिंग बंद हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में सूचना मिली कि एटीएम को काट कर लुटेरे उसमें रखे रुपये ले गए हैं. बैंक अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्ता उसमें लगभग 11 लाख रुपये थे. पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement