Advertisement

अलवरः अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 16 करोड़ का घोटाला, चेयरमैन समेत पांच गिरफ्तार

नोटबंदी के इस दौर में राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है. जहां अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 16 करोड़ रुपये के घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बैंक में चेयरमैन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस और आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस और आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

नोटबंदी के इस दौर में राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है. जहां अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 16 करोड़ रुपये के घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बैंक में चेयरमैन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर के स्पेशल आपरेशन ग्रुप यानी एसओजी को अलवर को-ऑपरेटिव बैंक में बड़े घोटाले की खबर मिली थी. इसी दौरान बीती 19 दिसंबर को पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर इसी बैंक के मैनेजर और उसके एक साथी को 108 अलग अलग खातों की चैकबुक और 1 करोड़ 32 लाख रुपयें के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement

एसओजी और पुलिस के मुताबिक अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 12 निदेशक और चेयरमैन का बोर्ड है. जो बैंक का संचालन करता है. लेकिन कुछ साल पहले दिल्ली के निवासी अभिषेक जोशी ने चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी और सीईओ महेश मुदगल को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देकर सभी 12 निदेशक पदों पर अपने लोग रखवा दिए थे. और इस तरह से सारे अधिकार उसके पास आ गए थे.

उसके बाद इस बैंक में अब तक 16 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया. हैरानी की बात ये है कि नोटबंदी के बाद बैंक को अपने खाताधारकों को भुगतान करने के लिये 1.38 करोड़ रुपये की नई मुद्रा जारी की गई थी. जिसे अभिषेक जोशी ने फर्जीवाड़े खुद ही बदल लिया. वही इस राशि को लेकर दिल्ली जा रहा था. लेकिन एसओजी ने उसे अलवर के एक होटल से धर दबोचा.

Advertisement

एटीएस के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जब ये एक करोड़ 32 लाख के कालेधन के साथ पकड़े गए तो जांच के बाद पता चला कि अब तक इन्होंने 16 करोड़ रुपये का गबन किया है. पुलिस ने इस बारे में आयकर विभाग को जानकारी दे दी है.

पूछताछ मे पता चला कि मास्टर माइंड जोशी और सीईओ ने मिलकर बैंक में 92 फर्जी खाते खोले. हर खाते से 9 लाख रुपये का लोन उठाकर 8.28 करोड़ रुपये का गबन किया. उसी बीच 4.75 करोड़ रुपये निकाले भी गए. जिसका कोई रिकार्ड ही नहीं है. अब एसओजी बैंक के तत्कालीन और वर्तमान चेयरमैन समेत सीईओ और पांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement