Advertisement

आजम खान को मिली जान से मारने की धमकी, बेटे ने पुलिस में दी शिकायत

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम खान ने पुलिस को तहरीर दी है.

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर
  • रामपुर,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम खान ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता आजम खान के पुत्र की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से कई बार धमकी भरी कॉल आई हैं.

Advertisement

विधायक का आरोप है कि उनके परिवार को पहले भी धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अगर इस बार उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली गई तो वह विधानसभा अध्यक्ष से मामले की शिकायत करेंगे.

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के मुताबिक विधायक अब्दुल्ला आजम और उनके पिता आजम खान को इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी की तहरीर मिली है. इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement