Advertisement

बिहारः रिश्वत लेने के आरोप में एसडीओ और डीएसपी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की कड़ी में गुरुवार को विजिलेंस टीम ने बिहार के दो वरिष्ठ अधिकारायों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अधिकारियों में जयनगर के एसडीओ और डीएसपी शामिल हैं.

विजिलेंस टीम दोनों अधिकारियों को लेकर पटना चली गई विजिलेंस टीम दोनों अधिकारियों को लेकर पटना चली गई
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • मधुबनी,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की कड़ी में गुरुवार को विजिलेंस टीम ने बिहार के दो वरिष्ठ अधिकारायों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अधिकारियों में जयनगर के एसडीओ और डीएसपी शामिल हैं.

मधुबनी जिले के जयनगर ब्लॉक में गुरुवार की सुबह विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी गुलाम मुस्तफा अंसारी और डीएसपी चंदन पुरी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

विजिलेंस टीम दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई. जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारी रामबृक्ष साह नाम के ट्रांसपोर्टर से घूस लेने के आरोप में ट्रैप किए गए. जयनगर के ट्रांस्पोर्टर रामवृक्ष साह से दोनों एक काम करने की एवज में पचास-पचास रुपये की मांग की थी. रामवृक्ष भारत नेपाल के बीच ट्रांसपोर्ट का काम करता है.

पिछले दिनों रामवृक्ष के गोदाम पर छापेमारी भी हुई थी. उस वक्त वहां कुछ नहीं मिला था. लेकिन पटाखों की खेप को लेकर लेन-देन की बात हुई थी. ट्रांसपोर्टर रामवृक्ष ने परेशान होकर इस बात की शिकायत विजिलेंस विभाग में कर दी.

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की सुबह विजिलेंस की दो टीम 4 गाड़ियों से जयनगर पंहुची. विजिलेंस की योजना के मुताबिक रामबृक्ष पैसा लेकर एसडीओ और डीएसपी के आवास पर गया और पैसा देकर आ गया. इसके बाद पीछे से टीम ने इन दोनों अधिकारियों के आवास पर छापा मार दिया. और दोनों को धर दबोचा.

Advertisement

स्टॉफ कुछ समझ पाता इससे पहले ही टीम दोनों अधिकारियों को लेकर चली गई. एसडीओ मूल रूप से मसरक, छपरा के रहने वाले हैं. लेकिन उनका परिवार पटना में रहता है. वहीं, अगस्त 2015 से जयनगर में तैनात डीएसपी मोतिहारी शहर के रहने वाले हैं.

एक साथ एक ही अनुमंडल के दो अधिकारियों का रिश्वत के आरोप में पकड़े जाना अपने आप में बिहार का पहला मामला हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement