Advertisement

हत्यारोपी उदयन ने दिल्ली के डॉक्टर से बनवाया था मां का फर्जी सर्टिफिकेट

ट्रिपल मर्डर के आरोपी उदयन दास को छत्तीसगढ़ पुलिस पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा से रायपुर ले आई है. छत्तीसगढ़ पुलिस उसे प्रोटेक्शन वॉरंट पर रायपुर लाई है. पुलिस ने खुलासा किया कि उदयन ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से अपनी मां इंद्राणी दास के जिंदा होने के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए थे.

दिल्ली के डॉक्टर ने बनाए थे फर्जी सर्टिफिकेट्स दिल्ली के डॉक्टर ने बनाए थे फर्जी सर्टिफिकेट्स
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

ट्रिपल मर्डर के आरोपी उदयन दास को छत्तीसगढ़ पुलिस पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा से रायपुर ले आई है. छत्तीसगढ़ पुलिस उसे प्रोटेक्शन वॉरंट पर रायपुर लाई है. पुलिस ने खुलासा किया कि उदयन ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से अपनी मां इंद्राणी दास के जिंदा होने के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सीरियल किलर उदयन दास ने मां-बाप की हत्या उनकी पेंशन पाने के लिए की थी, ताकि वह उस रकम से ऐशो-आराम की जिंदगी गुजर-बसर कर सके. पुलिस ने खुलासा किया कि उदयन ने अपने माता-पिता की पेंशन निकालने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया था.

Advertisement

इसके लिए उसने दिल्ली के डिफेन्स कॉलोनी में क्लिनिक चलाने वाले डॉ एस.के. सूरी से इंद्राणी दास के जीवित होने का प्रमाण पत्र बनवाया था. इसी कॉलोनी की रहने वाली रचना प्रसाद ने गवाह के रूप में प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. बिना तारीख वाला दूसरा प्रमाण पत्र भी डॉक्टर सूरी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था.

पुलिस के मुताबिक दोनों प्रमाण पत्रों में इंद्राणी दास के नाम से किए गए हस्ताक्षर उनके मूल हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहे हैं. आशंका है कि उदयन ने खुद ही अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर कर दोनों प्रमाण पत्र बनवाए होंगे. लिहाजा पुलिस अब असलियत जानने के लिए डॉक्टर सूरी और गवाह रचना प्रसाद को तलब करने की तैयारी कर रही है.

बैंक के किन अधिकारियों के संपर्क में था उदयन
पुलिस ने रायपुर के बैरन बाजार पेंशन शाखा के अधिकारियों से शुरूआती पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की है कि उदयन दास का संपर्क बैंक में किन-किन अधिकारियों और कर्मचारियों से रहा था. उसने इंद्राणी दास का जीवित प्रमाण पत्र किस अधिकारी के पास जमा किया था और आखिर उसने बैंक से चेक कैसे इश्यू करवाएं.

Advertisement

पूछताछ के लिए पूर्व अधिकारियों को भेजा नोटिस
हालांकि बैंक अधिकारियों ने इन सारे सवालों का जवाब पूर्व में पदस्थ रहे मुख्य प्रबंधकों से मिलने की बात कह कर उनके पास नोटिस भेजे जाने की जानकारी दी है. पुलिस की टीम ट्रेजरी की पेंशन शाखा से भी पूरी डिटेल हासिल कर रही है, ताकि इंद्राणी दास के खाते में जारी रकम का ब्यौरा इकठ्ठा किया जा सके.

उदयन ने एक से ज्यादा बनवाए थे फर्जी प्रमाण पत्र
वहीं उदयन के पिता वी.के. दास के खाते की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. बताते चलें कि बिना तारीख के एक से ज्यादा प्रमाण पत्र बनवाकर उदयन ने उन्हें बैंक और दूसरे सरकारी विभाग में पेश किया था, ताकि हर महीने पेंशन की रकम बिना किसी रूकावट के उसकी मां के अकाउंट में आती रहे. पुलिस ने उदयन के फर्जीवाड़े की जांच तेज कर दी है.

उदयन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किए 4 केस
रायपुर के एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मां-बाप की हत्या, मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने, जालसाजी कर बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकालने से संबधित मामलों में उदयन के खिलाफ चार अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस को दो मार्च से पहले उसे वापस पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपना होगा.

Advertisement

सीरियल किलर ने कबूली ट्रिपल मर्डर की बात
गौरतलब है कि सीरियल किलर उदयन पर अपनी गर्लफ्रेंड और माता-पिता की हत्या का आरोप है. उदयन ने पुलिस के सामने तीनों का कत्ल करने की बात कबूल की है. पुलिस पूछताछ में उदयन ने स्वीकार किया कि 27 जुलाई की रात उसने अपने माता-पिता की हत्या की थी और फिर अगले दिन उनकी लाश को रायपुर स्थित घर में दफना दिया था. वहीं उदयन ने शक के चलते अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के भी मर्डर की बात कबूल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement