Advertisement

डेरे में राजसी ठाट-बाट से रहता था राम रहीम, अय्याशी के थे सारे इंतजाम

बलात्कारी बाबा के जेल जाने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सबसे बड़ा खुलासा उसके रहन सहन, गुफा और आलीशान रिसोर्ट को लेकर हुआ है. राम रहीम ने डेरे के अंदर अय्याशी के सारे इंतजाम कर रखे थे. वो किसी साधु संत की तरह नहीं बल्कि राजा की तरह ठाट-बाट की जिंदगी जीता था.

राम रहीम की गुफा और रिसोर्ट देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए राम रहीम की गुफा और रिसोर्ट देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • सिरसा,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

बलात्कारी बाबा के जेल जाने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सबसे बड़ा खुलासा उसके रहन सहन, गुफा और आलीशान रिसोर्ट को लेकर हुआ है. राम रहीम ने डेरे के अंदर अय्याशी के सारे इंतजाम कर रखे थे. वो किसी साधु संत की तरह नहीं बल्कि राजा की तरह ठाट-बाट की जिंदगी जीता था.

बाबा अक्सर अय्याशी के लिए अपने आलीशान रिसोर्ट जाता था. उस रिसोर्ट में 58 कमरे हैं. जिसमें 16 आलीशान विला बनाए गए हैं. जिन्हें अलग-अलग शेप दी गई है. किसी रूम को आइफिल टावर तो किसी रूम को ताज महल और किसी रूम को डिज्नीलैंड जैसा आकार दिया गया है.

Advertisement

इन विलाज़ के अंदर स्विमिंग पूल और जकूजी स्पा जैसी हर सुविधा उपलब्ध है. रिसोर्ट में ताजमहल विला को सबसे ज्यादा सिक्योरिटी में रखा जाता था. वहां किसी के आने जाने पर भी पाबंदी थी क्योंकि वहां पर खुद गुरमीत राम रहीम रहने आया करता था. इस विला के अंदर जो बेड लगा था, उसका आकार गोल है.

वहीं इस विला के एक कोने में लग्जरी स्विमिंग पूल बना हुआ है. दूसरी तरफ हाई सिक्योरिटी ग्लास लगे हुए हैं. रिसोर्ट में 10 कमरे लग्जरी सुइट और बाकी 32 लग्जरी कमरे हैं. जहां सभी राजनीतिक हस्तियों और अन्य VVIP लोगों को ठहराने का इंतजाम होता था.

सूत्रों के मुताबिक राजनेताओं को खुश करने और उनकी अय्याशी का ख्याल रखने के लिए गुरमीत राम रहीम इन्हीं सुपर लग्जरी कमरों का इस्तेमाल किया करता था. ये कमरे आम लोगों को न तो दिखाए जाते थे. न उन्हें किराए पर दिया जाता था.

Advertisement

इस रिसोर्ट की एक और बिल्डिंग जिसे एलीफेंट बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है, में बाबा के कुछ खास कमरे और स्विमिंग पूल भी बने हैं. जहां से वो डेरे में बने इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे मैच (खेल) का नजारा लिया करता था.

सूत्रों की मानें तो इस सारी शान-ओ-शौकत को राम रहीम अपनी अय्याशी के साथ अपने गानों और फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल करता था. वह अपनी कुछ खास महिला भक्तों को भी यहां लेकर आता था. ताजमहल विला में गुरमीत राम रहीम लाल या फिर गुलाबी रंग की बेडशीट ही दी जाती थी.

सबसे खास बात ये है कि गुरमीत राम रहीम जब भी रिसोर्ट में आता था तो रिसोर्ट के सारे सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिए जाते थे. उसकी मौजूदगी में सिर्फ स्टाफ कुछ ही लोगों को रिसोर्ट में रहने की अनुमति होती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement