Advertisement

लोगों को यह खास लॉकेट पहना कर अपना वफादार बना लेता था राम रहीम!

तस्वीरों में आपने अक्सर गुरमीत राम रहीम के गले में एक लॉकेट देखा होगा. ये लॉकेट गुरमीत खुद ही नहीं बल्कि अपने अनुयायियों को भी पहनवाता था. जिस अनुयायी को भी ये खास लॉकेट पहनना होता था, उसे पहले गुरमीत के बनाए कई नियमों का पालन करना पड़ता था.

राम रहीम का लॉकेट उसके हर अनुयायी के गले में नजर आता है राम रहीम का लॉकेट उसके हर अनुयायी के गले में नजर आता है
परवेज़ सागर/नितिन जैन/खुशदीप सहगल
  • सिरसा,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

तस्वीरों में आपने अक्सर गुरमीत राम रहीम के गले में एक लॉकेट देखा होगा. ये लॉकेट गुरमीत खुद ही नहीं बल्कि अपने अनुयायियों को भी पहनवाता था. जिस अनुयायी को भी ये खास लॉकेट पहनना होता था, उसे पहले गुरमीत के बनाए कई नियमों का पालन करना पड़ता था.

लॉकेट पहनने का हकदार वही अनुयायी होता जो सबसे पहले डेरे में गुरमीत से ‘नाम’ लेता. फिर उसके बाद उसे संगत में जाम (एक तरह का शर्बत) पिलाया जाता. इसके बाद फॉर्म के जरिए उसका फोटो के साथ नाम पता नोट किया जाता. इसके बाद ही वो अनुयायी लॉकेट खरीद कर गले में पहनने का हकदार होता. जो भी ये लॉकेट पहन लेता वो हमेशा के लिए अपनी वफादारी डेरे के नाम कर देता.

Advertisement

इस लॉकेट को हमेशा गले में पहने रखने की सख्त हिदायत भी होती. ये लॉकेट एक नंबर (1) के आकार का होता है. लॉकेट में डेरा सच्चा सौदा के पहले और दूसरे प्रमुखों- मस्ताना बलूचिस्तानी और सतनाम सिंह के बाद तीसरे नंबर पर गुरमीत राम रहीम की तस्वीर है. लाकेट के नीचे ‘इन्सां’ भी लिखा रहता है.

इसके अलावा लॉकेट के पीछे एक यूनिक नंबर होता है और उसी नंबर से उस अनुयायी की पहचान होती है. अनुयायी से जो फॉर्म भरवाया जाता, वो सारी जानकारी कंप्यूटर पर भी दर्ज की जाती. डेरे के अनुयायी रह चुके लोगों के मुताबिक ये लॉकेट की शुरुआत मई 2007 से हुई थी.

लॉकेट लेने से पहले नाम लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि गुरमीत इसमें तीन शब्दों का एक मंत्र अपने अनुयायियों को देता था. इस मंत्र को किसी भी ओर को बताने की सख्त मनाही होती थी.

Advertisement

लॉकेट पहनने वाले से अनुयायी से कुछ वचन भी लिए जाते थे जैसे कि वो शराब नहीं पिएगा, पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं डालेगा आदि. माना जाता है कि डेरे से कम से कम 40 लाख ऐसे लॉकेट बांटे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement