Advertisement

सपा विधायक के भतीजे ने बीडीसी को किया अगवा

यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में शुक्रवार की रात गांव गुमानीगढ़ी से एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) को उसके घर से अगवा कर लिया गया. अपहरण का आरोप सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र अग्रवाल के भतीजे पर लगा है.

यूपी के हाथरस की घटना यूपी के हाथरस की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • हाथरस,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में शुक्रवार की रात गांव गुमानीगढ़ी से एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) को उसके घर से अगवा कर लिया गया. अपहरण का आरोप सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र अग्रवाल के भतीजे पर लगा है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर काफी बवाल होने के बाद पुलिस पंचायत सदस्य को खोजकर ले लाई. गांव के प्रधान और विधायक के भतीजे सहित 10 लोगों क खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गुमानीगढ़ी गांव में शुक्रवार की रात में गाड़ियों से लोग अचानक क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज के घर आ धमके. इनमें गांव प्रधान पप्पू और क्षेत्र के विधायक देवेंद्र अग्रवाल का भतीजा अतुल शामिल था. इन लोगों ने गालियां देते हुए उसे जबरन उठा लिया.

मनोज के भाई ने बताया कि उसकी भतीजी नीतू बचाव के लिए आई तो इन लोगों ने उसे गाड़ी से रौंद डाला, वह घायल हो गई है. इस घटना पर काफी हो-हल्ला मचा. बसपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय भी विरोध करने लगे तब पुलिस सक्रिय हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement