Advertisement

वारदात: मिस इराक के पीछे पड़ा शैतान बगदादी

आईएसआईएस की आग में झुलस रहे इराक से एक नई तस्वीर बाहर आई है. एक बेहद दिलकश तस्वीर. मगर आतंक के साए में खूनखराबे से लहूलुहान इराक से निकली इस नई तस्वीर पर भी आईएसआईएस ने बुरी नजर डाल दी है. ये तस्वीर है बीस साल की खूबसूरत लड़की शायमा क़ासिम अब्देलरहमान की. जो इसी शनिवार को मिस इराक चुनी गई है. शायमा जैसे ही मिस इराक बनी उसी वक्त बगदादी के शैतानों ने खुला फरमान जारी कर दिया. आईएसआईएस ने शायमा को फोन कर धमकी दी है कि वो या तो फौरन आईएसआईएस ज्वाइन कर लें वर्ना उसे अगवा कर लिया जाएगा.

मिस इराक शायमा कासिम मिस इराक शायमा कासिम
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

तमाम विरोध के बावजूद इराक में 40 साल बाद मिस इराक ब्यूटी कॉन्टेस्ट होता है. इसके बाद बीस साल की सायमा मिस इराक चुनी जाती हैं. आईएसआईएस और कट्टर धार्मिक संगठनों के विरोध को देखते हुए मिस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ग्रैंड फिनाले का लाइव टेलीकास्ट तक नहीं होता. लेकिन इसके बाद जैसे ही सायमा के मिस इराक चुने जाने की खबर आम होती है, उसके पास आईएआईएस का धमकी भरा फोन आता है, या तो आईएसआईएस ज्वाइन कर लो नहीं तो अगवा कर लेंगे.

Advertisement

मिस इराक चुने जाते ही मिली धमकी
आईएसआईएस की आग में झुलस रहे इराक से एक नई तस्वीर बाहर आई है. एक बेहद दिलकश तस्वीर. मगर आतंक के साए में खूनखराबे से लहूलुहान इराक से निकली इस नई तस्वीर पर भी आईएसआईएस ने बुरी नजर डाल दी है. ये तस्वीर है बीस साल की खूबसूरत लड़की शायमा क़ासिम अब्देलरहमान की. जो इसी शनिवार को मिस इराक चुनी गई है. शायमा जैसे ही मिस इराक बनी उसी वक्त बगदादी के शैतानों ने खुला फरमान जारी कर दिया. आईएसआईएस ने शायमा को फोन कर धमकी दी है कि वो या तो फौरन आईएसआईएस ज्वाइन कर लें वर्ना उसे अगवा कर लिया जाएगा.

खलीफा के साथ आने का फरमान
दरअसल इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को मिस इराक प्रतियोगिता का फाइनल था. इराक में 40 साल बाद कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ था. किरकुक की रहने वाला शायमा को ज्यूरी ने विनर करार देते हुए मिस इराक का ताज पहना दिया. इसके बाद जैसे ही ये खबर आम हुई शायमा के पास फोन आने शुरू हो गए. फोन पर शायमा को धमकी दी गई कि वो फौरन खलीफा यानी आईएसआईएस को ज्वाइन कर ले और बाकायदा इसका एलान करें वर्ना उसे अगवा कर लिया जाएगा. आईएसआईएस के लड़ाके बगदादी को खलीफा बुलाते हैं.

Advertisement

धमकी से नहीं डरी बहादुर शायमा
इस धमकी से शायमा पहले तो परेशान हो गई. मगर फिर उसने फैसला किया कि फोन पर दी जा रही धमकी से वो डरेगी नहीं. शायमा ने कहा कि आएसआईएस की धमकी से डरने का सवाल ही नहीं. सायमा ने कहा, 'मैं यह साबित करना चाहती हूं कि इराकी औरतों की समाज में अपनी एक जगह है. मर्दों की तरह ही उनके भी अपने अधिकार हैं. इसलिए मुझे किसी का डर नहीं है. मुझे खुद पर भरोसा है और मैं जानती हूं कि मैं कुछ गलत नहीं कर रही.' इराकी मीडिया के मुताबिक सितंबर में जब इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट की शुरूआत हुई थी तब इराक की कट्टरपंथी ताकतों ने इसका खुल कर विरोध किया था और इसे गैर इस्लामी बताया था. यहां तक कि उन्होंने इसमें हिस्सा लेने वाली लड़कियों को जान से मार देने की धमकी तक दी थी.

आम लोगों का मिला था समर्थन
कट्टरपंथियों के डर से ऐन कॉन्टेस्ट से पहले दो लड़कियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि इन धमकियों के बावजूद ऑर्गनाइजर्स ने कॉम्पटिशन जारी रखने का फैसला किया. मगर दबाव के चलते कॉन्टेस्ट से स्विमसूट सेक्शन को हटा दिया गया. साथ ही शनिवार को हुए ग्रैंड फिनाले का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट भी टाल दिया गया. हालांकि दूसरी तरफ आम इराकी लोगों का मानना था कि ऐसे कॉन्टेस्ट होने चाहिए. इससे आतंक से जूझ रहे इराकी समाज में एक बदलाव आएगा. हालात सामान्य करने में मदद मिलेगी. इराक में इससे पहले आखिरी बार कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट 1972 में हुआ था जब वाजिदा बुरहान अलदीन ने मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में इराक की नुमाइंदगी की थी.

Advertisement

रूस ने आईएसआईएस पर कहर ढा रखा है
फिलहाल इराक के एक तिहाई हिस्से पर आईएसआईए का कब्जा है, हालांकि इराकी राजधानी बगदाद अब भी उसकी पहुंच से दूर है. आईएस ने एलान कर रखा है कि पूरे इराक में महिलाएं पूरी तरह से पर्दे में रहेंगी वर्ना उन्हें सख्त सजा दी जाएगी, जिनमें मौत की सजा भी शामिल है. आईएसआईएस इधर मिस इराक को धमका रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रूसी विमान का सीरिया पर कहर जारी है. रूस ने ताजा हमले में सीरिया में मौजूद आईएसआईएस के कई अहम ठिकानों को बर्बाद कर देने का दावा किया है. हालांकि रूस के इस दावे के बीच अब रूस पर भी उंगलियां उठ रही हैं. इल्जाम है कि रूसी हमले में सीरिया के करीब 200 बेकसूर नागरिक भी मारे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement