Advertisement

गिरफ्तार संदिग्ध ISI एजेंट ने किया बड़ा खुलासा, की थी संसद की रेकी

एजाज को बीते साल 27 नवंबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और वह आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था.

ब्रजेश मिश्र/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट एजाज ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि गिरफ्तारी से पहले उसने संसद, राजपथ और दिल्ली मेट्रो की रेकी की थी.

एजाज को बीते साल 27 नवंबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और वह आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था.

Advertisement

भारतीय बैंक का ATM भी बरामद
एजाज ने दिल्ली मेट्रो में सफर भी किया और संसद भवन की रेकी की. गिरफ्तारी के बाद उसकी तलाशी के वक्त उसकी जेब से दिल्ली मेट्रो का टिकट बरामद हुआ था. यूपी एसटीएफ के आईजी ने इस बात की पुष्टि की है. एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी के पास से मेट्रो ट्रैवेलर कार्ड के अलावा एक भारतीय बैंक का एटीएम, एक सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, फर्जी पते पर बना आधार कार्ड और कुछ विदेशी सिक्के भी बरामद हुए.

सेना से जुड़े दस्तावेज भी मिले
अधिकारियों के मुताबिक, एजाज ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने काफी खुफिया जानकारी आईएसआई को भेजी है. उसके पास से भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और नक्शे भी बरामद हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement