Advertisement

UP में कायम गुंडाराज, दरोगा की गला काटकर हत्या, सर्विस पिस्टल भी गायब

यूपी के बिजनौर में एक दरोगा की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक दरोगा सहजोर सिंह बिजनौर के थाना मंडावर स्थित बालावाली पुलिस चौकी के इंचार्ज थे. पुलिस लूट के बाद हत्या या खनन माफियाओं से रंजिश का मामला मानते हुए केस की जांच कर रही है.

धारदार हथियार से दरोगा का किया गया कत्ल धारदार हथियार से दरोगा का किया गया कत्ल
अरविंद ओझा
  • बिजनौर,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

यूपी के बिजनौर में एक दरोगा की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक दरोगा सहजोर सिंह बिजनौर के थाना मंडावर स्थित बालावाली पुलिस चौकी के इंचार्ज थे. पुलिस लूट के बाद हत्या या खनन माफियाओं से रंजिश का मामला मानते हुए केस की जांच कर रही है.

दरोगा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, दारोगा की लाश एक खेत में पड़ी मिली. ग्रामीणों ने दरोगा की लाश देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

मौके पर पहुंचे चौकी पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त की. घटनास्थल से सहजोर सिंह की सर्विस पिस्टल गायब बताई जा रही है. उनकी बाइक वहीं मिली है. शव से कुछ ही दूर पर एक पाटल पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा है. आशंका है इसी हथियार से दरोगा की हत्या की गई है.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अभी हत्या की वजह तलाश रही है. बताते चलें कि जिस जगह हत्या हुई वह खादर का इलाका थाने से लगभग 8 किमी दूर है. इस इलाके में अवैध खनन काफी आम बात है. आशंका है कि दरोगा की हत्या के पीछे खनन माफियाओं का भी हाथ हो सकता है.

बताते चलें, मामले की तफ्तीश में सामने आया कि हत्यारे हर हाल में दरोगा शहजोर सिंह की हत्या करना चाहते थे. दरअसल बदमाशों ने शहजोर सिंह के शरीर पर पाटल से करीब 25 वार किए थे. वहीं शहजोर सिंह जिस बालावली पुलिस चौकी के इंचार्ज थे, वह एक धर्मशाला में चल रही थी. धर्मशाला पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी है. राज्य की सीमा के लिहाज से देखें तो यह चौकी यूपी की आखिरी पुलिस चौकी है. इसके बाद उत्तराखंड की सीमा शुरू हो जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement