Advertisement

यूपी: नवविवाहित दंपति का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका

जनपद एटा में एक नवदंपति का शव पेड़ से लटका मिला. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

नवदंपति का शव पेड़ से लटकता मिला (Photo Aajtak) नवदंपति का शव पेड़ से लटकता मिला (Photo Aajtak)

  • दंपति का शव पेड़ से लटका मिला
  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक दंपति का शव पेड़ से लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों नवंदपति बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या की नजर से देख रही है.

Advertisement

अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नगला भूरा गांव में एक नवदंपति का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता हुआ देखा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. भारी पुलिस बल के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दहेज और हत्या का मामला दर्ज कर लिया. जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पति-पत्नी का शव पेड़ से लटका मिला

पुलिस के मुताबिक 21 साल का संतोष और 20 साल की उसकी पत्नी शिवानी की शादी 5 महीने पहले ही हुई थी. देर रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. सुबह इनका शव खेत में लटका मिला. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. पुलिस ने दहेज का मामला दर्ज कर परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यह पूरा मामला पारिवारिक कलह का है, दंपति की शादी को अभी 5 महीने ही हुए थे. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement