Advertisement

दिल्लीः ससुराल में महिला की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

दिल्ली में एक महिला की ससुराल में संदिग्ध मौत हो गई. महिला के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दिल्ली में एक महिला की ससुराल में संदिग्ध मौत हो गई. महिला के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

घटना वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की है. शुक्रवार को ससुराल में रितु की मौत हो गई. जब इस बात की खबर उसके परिजनों को फोन पर मिली तो उनके होश उड़ गए. ससुराल वालों ने बताया कि रितु ने फांसी लगा कर जान दे दी है. लेकिन मृतका के मायकेवालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

महिला के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता था. हमेशा रितु से पैसे और सामान की मांग की जाती थी. परिजनों के अनुसार मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक रितु और अनुराग वासन की शादी वर्ष 2000 में हुई थी. परिजनों के अनुसार तभी से ही अनुराग उसके साथ मारपीट करता था. रितु अपने दो बच्चों की खातिर सब कुछ सहन करती थी. रितु के भाई का टूर एंड ट्रेवल्स का व्यवसाय है. जबकि उसके पति अनुराग का लाजपतराय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम है.

पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement