Advertisement

तमिलनाडु: किसान रो रहा प्याज के आंसू, खेत से 45 हजार का माल चोरी

कूथानुर गांव में रहने वाले 40 वर्षीय किसान एम मुत्थु कृष्णन ने 15 बोरों में छोटा प्याज इकट्ठा कर रखा था. मुत्थु ने इस छोटे प्याज को तीन एकड़ जमीन पर बुवाई के लिए रखा हुआ था. लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से बुवाई संभव नहीं हो पा रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

  • चोरी हुए प्याज की कीमत करीब 45,000 रुपए
  • किसान ने 15 बोरों में इकट्ठा कर रखा था प्याज

प्याज की कीमतों ने देश भर में हाहाकार मचा रखा है. दक्षिणी राज्य भी इससे अछूते नहीं है. तमिलनाडु के पेराम्बलुर ज़िले में एक किसान के खेत से कथित तौर पर 350 किलोग्राम प्याज चोरी हो गया.

बुवाई के लिए रखा था प्याज

कूथानुर गांव में रहने वाले 40 वर्षीय किसान एम मुत्थु कृष्णन ने 15 बोरों में छोटा प्याज इकट्ठा कर रखा था. मुत्थु ने इस छोटे प्याज को तीन एकड़ जमीन पर बुवाई के लिए रखा हुआ था. लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से बुवाई संभव नहीं हो पा रही थी.

Advertisement

किसान मुत्थु को उस वक्त झटका लगा जब उसे पता चला कि छोटे प्याज के उसके छह बोरों को कोई चुरा कर ले गया है. मुत्थु ने प्याज चोरी की रिपोर्ट पदालुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस प्याज चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस कर रही जांच

अधिकारियों के मुताबिक मुत्थु ने जहां प्याज रखे हुए थे, वो जगह कुथानूर-अलाथुर मेन रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर है. पुलिस को शक है कि प्याज को चुराने में किसी छोटे वाहन का सहारा लिया गया. चोरी हुए छोटे प्याज की कीमत करीब 45,000 रुपए बताई जा रही है. छोटा प्याज इस वक्त बाजार में 100 से 150 रुपए प्रति किलो मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement