Advertisement

संदिग्ध आतंकी की कमसिन दुल्हन गिरफ्तार

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) आतंकरोधी अधिकारियों ने 18 वर्षीय अलो-ब्रिडगेट नामोआ को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ एनएसडब्यल्यू क्राइम कमीशन ने 31 आरोप दायर किए हैं, जो ज्यादातर उसके पति से जुड़े हैं.

18 वर्षीय अलो-ब्रिडगेट नामोआ 18 वर्षीय अलो-ब्रिडगेट नामोआ
मुकेश कुमार
  • सिडनी,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के एक संदिग्ध आतंकवादी सामेह बेयाडा की कमसिन दुल्हन अलो-ब्रिडगेट नामोआ को आतंकवाद-रोधी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर आतंकवादी हमले से जुड़े दस्तावेजों को रखने का आरोप है. उसने जनवरी में हुए आतंकवादी हमलों में आतंकवादियों की मदद की थी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) आतंकरोधी अधिकारियों ने 18 वर्षीय अलो-ब्रिडगेट नामोआ को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ एनएसडब्यल्यू क्राइम कमीशन ने 31 आरोप दायर किए हैं, जो ज्यादातर उसके पति से जुड़े हैं.

आतंकरोधी उपायुक्त कैथरीन बन ने कहा कि आतंकवादी की पत्नी पर चाकू रखने और आतंकवादी हमले से जुड़े दस्तावेजों को रखने का आरोप है. यह पूछे जाने पर कि उसकी गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों लगी, तो कैथरीन ने बताया कि हम सबूतों की जांच कर रहे थे. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.

बताते चलें कि घरेलू आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए आस्ट्रेलियाई प्रशासन एप्पलबाइ नामक आतंकवाद निरोधी अभियान चला रहा है. इसके तहत आतंकी वारदात में शामिल, आतंकियों की मदद करने वाले और आपत्तिजनक वस्तुएं रखने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement