Advertisement

सिडनीः फिर बम की धमकी, कई स्कूलों को खाली करा जड़ा ताला

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के कई स्कूलों को खाली करा ताला लगा दिया गया है. सोमवार को चार दिन बाद दोबारा फोन कर बम की धमकी दी गई.

सिडनी के कई स्कूल खाली करा लिए गए सिडनी के कई स्कूल खाली करा लिए गए
विकास वशिष्ठ
  • सिडनी ,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के कई स्कूलों को खाली करा ताला लगा दिया गया है. बताया जाता है कि बम की धमकी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई और पुलिस ने आठ ऑपरेशन चलाए. इस बीच, सोमवार को चार दिन बाद दोबारा धमकी भरा फोन आया. इससे पहले शुक्रवार को बम की धमकी दी गई थी .

इन स्कूलों में लगा ताला
बम की धमकी के बाद जिन स्कूलों में ताला लगाया गया है उनमें हंटर्स हिल, सिडनी’ज गर्ल्स हाई स्कूल, रैंडविक गर्ल्स, मॉस्मैन, रिवर साइड गर्ल्स हाई स्कूल, एग्रीकल्चरल हाई स्कूल, शेल्टेनहैम गर्ल्स हाई स्कूल और कैरिंगबाह हाई स्कूल शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ऑपरेशन जारी
पुलिस ने एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने कहा है कि एहतियातन सिडनी में कुछ स्कूलों में पुलिस ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जांच जारी है और शिक्षा विभाग के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश भी की जा रही है.

कुछ इलाके भी बंद
ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के मुताबिक पुलिस ऑपरेशन के कारण साउथ डाउलिंग स्ट्रीट पर दोनों ओर से सिडनी की क्लीवलैंड स्ट्रीट को बंद कर दिया गया है. लोगों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई है और उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया गया है.

पुलिस ने कहा- स्थिति काबू में
पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसे गंभीर कहा जा सके. हालात काबू में हैं. खतरे का स्तर बहुत ही कम है और इसके आतंकवाद से जुड़े होने के बारे में अब तक कोई संकेत नहीं मिला है.

Advertisement

अब धमकी देने वाले की तलाश
पुलिस को अब धमकी देने वाले की तलाश है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी धमकी देना गंभीर अपराध है. शुक्रवार सुबह धमकियां मिलने के बाद न्यू साउथ वेल्स के सात स्कूलों में ताला लगा दिया गया था. बाद में स्कूलों की जांच के बाद पुलिस ने धमकियों को अफवाह करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement