Advertisement

हैदराबाद में अंधविश्वास का खौफनाक खेल, दंपति को जिंदा जला डाला

तेलंगाना में अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दंपति को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. घटना में दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • हैदराबाद,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

तेलंगाना में अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दंपति को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. घटना में दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हत्या की यह खौफनाक वारदात हैदराबाद के दब्बाका गांव की है. जहां एक दंपति को उन्ही के रिश्तेदारों ने अंधविश्वास के चलते में जिंदा जला डाला . मृतक पुरुष का नाम सुधाकर और पत्नी का नाम राजेश्वर था. पुलिस को उनके रिश्तेदारों पर काला जादू करने का शक है.

Advertisement

क्योंकि रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने दोनों को पहले घर के बाहर बांध दिया और फिर उन दोनों को जिंदा आग के हवाले कर दिया. घटना में दोनों पति पत्नी बुरी तरह से झुलस गए थे. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई.

मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement