Advertisement

NCB ने किया ड्रग्स की तस्करी करने वाले डार्कनेट सिंडीकेट का पर्दाफाश

डार्कनेट ड्रग सिंडीकेट का जुड़ाव भारत से सिंगापुर और वहां से इंग्लैंड और अमेरिका तक फैला मिला. दवा के झांसे में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ग्लोबल पोस्ट ऑफिस और इंटरनेशनल कूरियर सर्विस तक का इस्तेमाल करते हैं.

ड्रग्स की अधिकतर सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में होती थी ड्रग्स की अधिकतर सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में होती थी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

  • दिल्ली के वेंडर की गिरफ्तारी के बाद NCB ने इंटरनेशनल लिंक्स का किया खुलासा
  • सिंगापुर के जरिए यूएसए और यूके शिपमेंट्स भेजने के आरोप में नागपुर से 3 अरेस्ट
  • 135 किलोग्राम साइकोट्रॉपिक ड्रग्स और एक लाख टेबलेट ऑपरेशन में किए गए जब्त

नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)  ने इंटरनेट के जरिए नशीले पदार्थों (ड्रग्स) की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस तरह का अवैध धंधा करने वाले इंटरनेट मार्केट्स को डार्कनेट कहा जाता है. NCB ने इस डार्कनेट ड्रग सिंडीकेट का पता दीपू सिंह नाम के वेंडर की गिरफ्तारी के बाद लगाया. दीपू सिंह को इस साल 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

जांच में पता चला कि दिल्ली/एनसीआर स्थित वेंडर दीपू सिंह डार्कनेट बाजार के जरिए ये अवैध धंधा कर रहा था. दीपू सिंह कम से कम दो डार्कनेट बाजार- एम्पायर मार्केट और मैजेस्टिक गार्डन में वेंडर के तौर पर लिस्टेड था.

डार्कनेट ड्रग सिंडीकेट का जुड़ाव भारत से सिंगापुर और वहां से इंग्लैंड और अमेरिका तक फैला मिला. दवा के झांसे में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ग्लोबल पोस्ट ऑफिस और इंटरनेशनल कूरियर सर्विस तक का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, पैसे के लेनदेन के लिए क्रिप्टो करेंसी (बिटकॉइन्स और लाइट काइन) के गेटवे पेमेंट्स का सहारा लिया जाता है, जिससे ऐसे लेनदेन को कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बचाया जा सके.

डार्कनेट ड्रग्स ऑपरेटर्स का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छद्म बाजार है. नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस पर नजर रखने के लिए तकनीक विशेषज्ञों की मदद ले रहा है. जिन संदिग्ध पार्सलों में केवाईसी का पालन नहीं किया जाता उनका लॉजिस्टिक एनालिसिस कराया जाता है. भारत में संपर्कों का पता लगाने के लिए क्रिप्टो करेंसी का ब्लॉक चेन एनालिसिस भी किया गया.

Advertisement
मकाडे और चौहान की कंपनी में करता था काम

2 फरवरी को गिरफ्तार दीपू सिंह से जुड़े मामले की जांच के दौरान ‘टी पटेल निवासी नागपुर, महाराष्ट्र’ का नाम सामने आया. पटेल को दो अन्य लोगों- एस मकाडे और बीके चौहान के साथ नागपुर में गिरफ्तार किया गया. पटेल के मुताबिक वो मकाडे और चौहान की कंपनी में काम करता था. इनकी कंपनी ‘ए आई प्राइवेट लिमिटेड’ ED दवाओं में डील करती है. इस कंपनी को अमेरिका और इंग्लैंड से ट्रैमाडोल के नियमित ऑर्डर मिलते रहे हैं. बता दें कि ट्रैडामोल को एनडीपीएस एक्ट के तहत 2018 में नियंत्रित साइकोट्रॉपिक (नशीली) सब्सटैंस घोषित किया जा चुका है.   

मकाडे ने सिंगापुर में भी ‘यूनी-ऑन पीटीई प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से कंपनी रजिस्टर्ड करा रखी थी. ये कंपनी पिछले साल तक सक्रिय थी. सिंगापुर के कॉन्टेक्ट्स के जरिए साइकोट्रॉपिक वस्तुओं की डिलीवरी सिंगापुर से यूके और यूएसए की जाती थी.

लेनदेन के ट्रेल की जांच जारी है

दीपू सिंह यूएसए और यूके के ऑर्डर टी पटेल को वाट्सएप से भेजा जाता था. मकाडे और चौहान की कंपनी में काम करने वाला पटेल सिंगापुर कॉन्टेक्ट को ऑर्डर भेजता था. दीपू सिंह के दिए आर्डर्स की पेमेंट टी सिंह को बैंक खातों के जरिए मिलती थी. ऑर्डर की डिलीवरी के बाद एस मकाडे की कंपनी बिटकाइन्स, वायर ट्रांसफर, बैंक अकाउंट्स ट्रांसफर के जरिए सिंगापुर पैसा भेजती थी. इस केस में लेनदेन के ट्रेल की जांच जारी है. 

Advertisement

दाम न सम्मान, इनके हिस्से दिन-रात बस काम ही काम

एस मकाडे से पूछताछ के दौरान पता चला कि वो अन्य सोर्सेज/ पोर्टल्स के जरिए ऑर्डर रिसीव कर रहे थे. इस सिलसिले में कुछ इंटरनेट पोर्ट्ल्स के नाम भी सामने आए जो इंडियामार्ट डॉट कॉम और एक्सपोर्ट्स इंडिया डॉट कॉम पर लिस्टेड हैं. जैसे कि www.edmedicinestore.com, www.edmedicinemart.com, www.etizest.com, www.alldaymedicine.com, www.tramadon.com .

ड्रग्स की अधिकतर सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में

जांच से पता चला कि नॉरको/ओपिओइड ड्रग्स की अधिकतर सप्लाई दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से ही हो रही थी. पंजाबी बाग में रेड के दौरान साइकोट्रॉपिक ड्रग्स (7800 टेबलेट्स) के तीन पार्सल जब्त किए गए. इन्हें भेजने वाले का पता दिल्ली के कोंडली में था. रेड में साइकोट्रॉपिक ड्रग्स के 91,000 टेबलेट और 135 किलो खुली साइकोट्रॉपिक ड्रग भी मिली. कोंडली से पार्सल भेजने वाले को पहले ही भनक मिल गई और अभी तक NCB  की पकड़ में नहीं आ सका है.

एक्शन में केजरीवाल, अधिकारियों से एक हफ्ते में मांगा गारंटी कार्ड लागू करने का रोडमैप

एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी भी व्यक्ति की ओर से नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रॉपिक सब्सटैंस की विदेश से डीलिंग पर रोक है. इन्हें मंगाना या भेजना दोनों ही दंडनीय अपराध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement