Advertisement

जकार्ता हमलाः आईएस के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

इंडानेशिया के जकार्ता में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने आईएस के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को हुए आतंकी हमले के सिलसिले में इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इस हमले आतंकियों समेत सात लोग मारे गए थे इस हमले आतंकियों समेत सात लोग मारे गए थे
परवेज़ सागर
  • जकार्ता,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

इंडानेशिया पुलिस ने मध्य जकार्ता के एक हिस्से में हुए धमाकों के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को इस हमले में पांच हमलावरों सहित सात लोग मारे गए थे.

पुलिस ने एक इंडोनेशियाई टीवी चैनल को तीन लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. जिन पर हमले से जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा है. देपोक इलाके के पुलिस प्रमुख कर्नल द्वियोनो ने मेट्रो टीवी को बताया कि जकार्ता के बाहारी इलाके में सुबह के समय तीन लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

कर्लन ने कहा कि तीनों लोगों के आतंकवादी होने का संदेह है और उनसे कल हुए हमले के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. हमले ने भले ही इंडोनेशिया के लोगों को हिला कर रख दिया हो, लेकिन वे दहशतजदा नहीं हैं.

आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने जिस स्टारबक्स कॉफी शॉप के पास हमला किया था, वहां शुक्रवार को पुलिस की भारी घेराबंदी दिखाई दी. शहर के आम लोग और पत्रकार भी इस घटनास्थल के पास जुटे थे. कुछ लोग पुष्प और संदेश रखते दिखाई दिए.

जिस इमारत में स्टारबक्स स्थित है, उस पर लगे एक बड़े स्क्रीन पर ‘जकार्ता के लिए प्रार्थना करें’ और ‘इंडोनेशिया एकजुट हो’ जैसे संदेश पेश किए गए. कई स्थानों पर लोगों ने सामूहिक रूप से जकार्ता के लिए प्रार्थना भी की.

Advertisement

शुक्रवार को अखबारों में हमले की खबर सुखिर्यों के साथ छपी है. और लिखा है कि हमले के खिलाफ इंडोनेशिया एकजुट है. यह 2009 के बाद इंडोनेशिया में हुआ पहला हमला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement