Advertisement

CRIMENEWSWarp@07PM: अपराध जगत की पांच बड़ी खबरें

जुर्म आज तक पर जानिए, आज शाम सात बजे तक की टॉप 5 क्राइम न्यूज

अपराध जगत की टॉप 5 खबरें अपराध जगत की टॉप 5 खबरें
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

चंडीगढ़ः दुबई से मलाशय में छिपाकर लाया लाखों का सोना

पकड़े जाने के डर से तस्कर कई बार हैरतअंगेज कारनामे कर बैठते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला एक मामला उस वक्त सामने आया, जब एक भारतीय युवक को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. वह युवक दुबई से 407 ग्राम सोना अपने मलाशय में छिपाकर लाया था. एक गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को रोका गया. आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के उल्हासनगर निवासी दीपक के रूप में हुई है. वह कई साल से तस्करी कर रहा था.

Advertisement

नोएडा: पॉश सोसायटी में बेहोश मिली मेड, जोरदार हंगामे के बीच पत्थरबाजी

दिल्ली के करीब नोएडा की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई एक मेड बुधवार को बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. इसी के साथ पूरे इलाके में बवाल मच गया. लोगों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी. इल्ज़ाम है कि एक परिवार ने मेड को चोरी को इल्ज़ाम में बंधक बना कर दो दिनों इतना पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने वाले हालात को संभाल लिया. इस मामले की जांच जारी है.

अभिनेत्री अपहरण कांड: दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज गए सुपरस्टार दिलीप

अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप की जमानत याचिका खारिज कर गई है. कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. केरल पुलिस ने दिलीप को अंगमाली कोर्ट में पेश किया था. दिलीप को दो दिन तक अलुवा पुलिस क्लब में रखकर पूछताछ किया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट से ISIS का संदिग्ध गिरफ्तार, फेक पासपोर्ट बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईजीआई एयरपोर्ट से खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध के शक में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शाहजहां है. वह केरल का रहने वाला है. उसके पास से फेक पासपोर्ट बरामद किया गया है. आरोपी को टर्की से सीरिया में जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गोवा में 20 साल से एक कमरे में ‘‘बंद’’ महिला को गया बचाया

गोवा में एक अपने माता-पिता के घर में 20 साल से एक कमरे में बंद महिला को बचाया गया. महिला को ‘‘असामान्य व्यवहार’’ के चलते कमरे में बंद किया गया था.पुलिस ने बताया कि महिला को एक अंधेरे कमरे में बंद किया गया था. एक एनजीओ के पुलिस को जानकारी देने के बाद उसे वहां से रिहा करवाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement