Advertisement

त्रिपुरा: खाप पंचायत में महिलाओं ने ही फाड़े महिला के कपड़े, जमकर पीटा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब हर दिन तरह तरह का ‘ज्ञान’ बांटते रहते हैं लेकिन राज्य की राजधानी अगरतला के पास ही एक महिला के साथ ऐसी घटना घटी है जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. यहां नैतिकता की ठेकेदारी के नाम पर खाप पंचायत ने एक महिला के साथ घिनौना व्यवहार किया. हैरानी की बात है कि एक महिला को भरी भीड़ के सामने अपमानित करने में महिलाएं ही आगे रहीं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब हर दिन तरह-तरह का ‘ज्ञान’ बांटते रहते हैं, लेकिन राज्य की राजधानी अगरतला के पास ही एक महिला के साथ ऐसी घटना घटी है जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. यहां नैतिकता की ठेकेदारी के नाम पर खाप पंचायत ने एक महिला के साथ घिनौना व्यवहार किया. हैरानी की बात है कि एक महिला को भरी भीड़ के सामने अपमानित करने में महिलाएं ही आगे रहीं.

Advertisement

पश्चिमी त्रिपुरा जिले के दुकली सब डिविजन के बिसनाब टिल्ला गांव में खाप पंचायत में सारी सदस्य महिलाएं ही हैं. इस खाप पंचायत ने गांव की एक शादीशुदा महिला को किसी और पुरुष के साथ अनैतिक संबंध रखने के शक में सबक सिखाने की ठानी.

फिर खुद ही उस महिला को वो सज़ा दी जिसकी ना तो देश का कानून इजाजत देता है और ना ही संविधान. बता दें कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले का मुख्यालय अगरतला ही है. जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई उसके खिलाफ पहले से ना तो अनैतिक संबंधों की कोई शिकायत पुलिस में दर्ज है और ना ही कोई एफआईआर.

खाप पंचायत ने सार्वजनिक स्थान पर सबके सामने महिला के कपड़े फाड़ने और पिटाई करने का फरमान सुनाया. फिर खुद ही खाप पंचायत की सदस्यों ने कई पुरुषों की मौजूदगी में ही पहले महिला के कपड़े फाड़े, गालीगलौज किया और फिर जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई की. महिला भीड़ से रहम की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी. महिला के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

पश्चिमी त्रिपुरा के एसपी अजित प्रताप सिंह का कहना है कि एक महिला के साथ बदसलूकी होने की जानकारी मिली है और कुछ महिलाओं ने ही ऐसा किया. एसपी के मुताबिक जिस जिस ने भी महिलाओं के साथ बदसलूकी की उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के पति समेत परिवार के दूसरे सदस्यों को भी गांव से भगा दिया गया है. ये परिवार गांव में किराए के एक मकान में रहता था.

इस घटना में सबसे विचलित करने वाली बात ये है कि भीड़ के सामने ही महिला के साथ बदसलूकी होती रही और किसी ने भी उसे बचाने के लिए कोशिश नहीं की. जिस जगह ये घटना हुई वो त्रिपुरा की राजधानी के पास ही स्थित है. अगर राजधानी के आसपास के इलाके में ही खाप पंचायत इतनी बेखौफ है और एक महिला को सजा देने में सारी हदें पार कर जाती हैं तो राज्य के दूर दराज के इलाकों में क्या स्थिति होगी, ये खुद ही समझा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement