Advertisement

आंख में मिर्ची डालकर लूटा 984 iPhones, दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने वसंतकुज में हुई एक लूट का खुलासा करते हुए आईफोन 5s सीरीज के करीब 900 फोन बरामद किए हैं. इनकी बाजार कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस लूट को तब अंजाम दिया गया जब स्टॉक को कार्गों से बीटल के डीलर के पास सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

2.25 करोड़ की कीमत के 984 आईफोन की हुई थी लूट 2.25 करोड़ की कीमत के 984 आईफोन की हुई थी लूट
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

दिल्ली पुलिस ने वसंतकुज में हुई एक लूट का खुलासा करते हुए आईफोन 5s सीरीज के करीब 900 फोन बरामद किए हैं. इनकी बाजार कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस लूट को तब अंजाम दिया गया जब स्टॉक को कार्गों से बीटल के डीलर के पास सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीटेल कंपनी का ट्रक 13 सितंबर की रात करीब 1000 आईफोन लेकर जा रहा था. उसी समय बदमाशों ने ड्राइवर कलाम सिंह की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दी. ड्राइवर की आंखों में जलन होने लगी. तभी कुछ बदमाशों ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया. चाकू की नोंक पर जबरन श्मशान घाट ले गए. वहां 984 आईफोन लूट कर गाड़ी में रख लिए.

मोबाइल लोकेशन से दिखा रास्ता
पुलिस ने ड्राइवर से मिले क्लू के आधार पर उस रूट की पहचान की जहां पर लुटेरों ने उसे ट्रक लूट कर छोड़ा था. बीटल कंपनी से पता चला कि उन्होंने बीते दिनों कुछ ड्राइवरों को निकाला था. उन्हें इस बात की पूरी खबर थी कि कब कितना माल कहां से आता हैं. पुलिस ने कंपनी से निकाले गए स्टाफ की मोबाइल लोकेशन को वारदात वाले रूट से मैच किया.

सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत

पुलिस को उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक इको कार रंगपुरी पहाड़ी के पास वाली आबादी की तरफ मूवमेंट दिखाई दी. वहां जाकर पड़ताल किया तो पुलिस मेहताब और अरमान तक जा पहुंची. उनके पास से लूटे गए 900 आईफोन बरामद किए गए. हालांकि इनका तीसरा साथी लूटे हुए कुछ फोन के साथ फरार हैं. उनकी तलाश की जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement