Advertisement

कैलिफोर्निया के दो मतदान केंद्रों के नजदीक हुई गोलीबारी में दो की मौत

कैलिफोर्निया के दो मतदान केंद्रों के नजदीक हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. गोलीबारी की घटना के बाद दोनों मतदान केंद्रों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • लॉस एंजिलिस,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

कैलिफोर्निया के दो मतदान केंद्रों के नजदीक हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. गोलीबारी की घटना के बाद दोनों मतदान केंद्रों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

लॉस एंजिलिस काउंटी फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता, वनेसा लोजानो ने बताया कि गोलीबारी की घटना लॉस एंजिलिस से 40 किलोमीटर दूर अजुसा शहर में दोपहर के वक्त हुई. अजुसा के पुलिस प्रमुख स्टीव हंट ने मीडिया को बताया कि तीन घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया जबकि बंदूकधारी की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी.

Advertisement

लॉस एंजिलिस शेरिफ डिपार्टमेंट ने एक बयान में बताया, घायल हुये एक व्यक्ति को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई और घायल हुई दो महिलाओं को भी एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना का पूरा विवरण अभी तक सामने नहीं आ पाया है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र के मतदान केंद्रों और इसके पास के स्कूलों में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. स्थानीय सरकारी अधिकारी डीन लोगोन ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए अन्य मतदान केंद्रों पर जाने की सलाह दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement