Advertisement

दो करोड़ के ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

मादक पदार्थ रोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दो नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. उत्तम नगर इलाके में ब्यूरो की छापेमारी के दौरान एक अन्य नाइजीरियाई फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

एक अन्य नाइजीरियाई फरार एक अन्य नाइजीरियाई फरार
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

मादक पदार्थ रोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दो नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. उत्तम नगर इलाके में ब्यूरो की छापेमारी के दौरान एक अन्य नाइजीरियाई फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 255 ग्राम हेरोइन, 166 ग्राम एम्फेटामाइन और 560 ग्राम मेथाकोलोन बरामद किया गया. इसके साथ ही मार्टिन्स अकुरासी (36) और उदे ओकपानी उकेगदु (31) को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद मादक पदार्थों की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एनसीबी ने फर्जी पासपोर्ट और वीजा जैसे अंतरराष्ट्रीय दस्तावेज हासिल करने के आरोप में उनके खिलाफ पासपोर्ट कानून के प्रावधान भी लगाए हैं. यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement