Advertisement

यूसीएलए परिसर में गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में हुई गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस की प्रवक्ता जेनी हाउसर ने बताया कि अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • लॉस एंजिलिस,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में हुई गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस की प्रवक्ता जेनी हाउसर ने बताया कि अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

इस हमले के बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर को बंद कर दिया गया है और पुलिस गोलीबारी करने वाले की तलाश कर रही है. पुलिस के प्रवक्ता टोनी आईएम ने बताया कि यहां दो लोग मारे गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी सशस्त्र बंदूकधारी की परिसर में तलाश कर रहे हैं. आईएम के अनुसार, बताया जाता है कि गोलीबारी बोएल्टर हाल में सुबह करीब दस बजे हुई थी.

बोलस्टर हाल इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है. पुलिस की दर्जनों कारें और टीमों को परिसर में भेजा गया और सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे स्थानों पर भेजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement