Advertisement

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग से हड़कंप, दो लोगों की गोली लगने से मौत

लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा कि कैंपस के एक कार्यालय में दो लोग मिले जिनको गोली लगी थी. कम से कम तीन गोलियां चलाई गईं और मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई है.

घटना के बाद परिसर को बंद किया गया घटना के बाद परिसर को बंद किया गया
लव रघुवंशी
  • ,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में बुधवार को गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद संस्थान को बंद कर दिया और वहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बाद में परिसर को खोल दिया गया.

लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा कि कैंपस के एक कार्यालय में दो लोग मिले जिनको गोली लगी थी. कम से कम तीन गोलियां चलाई गईं और मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई है.

Advertisement

बेक ने कहा, 'सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी की घटना इंजीनियरिंग संकाय में हुई.' इससे पहले पुलिस की प्रवक्ता जेनी हाउसर ने बताया, 'अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.' उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है.

घटना के बाद पुलिस की दर्जनों कारें और टीमों को परिसर में भेजा गया और सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement