Advertisement

पहचाना गया ह्यूस्टन गोलीबारी का संदिग्ध

पुलिस ने पश्चिमी ह्यूस्टन में हुई गोलीबारी के संदिग्ध की पहचान कैलिफोर्निया के 25 वर्षीय पूर्व जवान के रूप में की है. जो अफगानिस्तान में सेवाएं दे चुका है. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है.

इस हमले में पहले किसी और को संदिग्ध माना जा रहा था इस हमले में पहले किसी और को संदिग्ध माना जा रहा था
BHASHA/परवेज़ सागर
  • ह्यूस्टन,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

पुलिस ने पश्चिमी ह्यूस्टन में हुई गोलीबारी के संदिग्ध की पहचान कैलिफोर्निया के 25 वर्षीय पूर्व जवान के रूप में की है. जो अफगानिस्तान में सेवाएं दे चुका है. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है.

सान बर्नार्डिनो काउंटी का दियोनिसियो गरजा तृतीय पहले सेना में सेवाएं दे चुका है और उसे अफगानिस्तान में तैनात किया गया था. उसने हाल ही में सरकार विरोधी भावनाएं व्यक्त की थीं. उसे 2014 में सक्रिय ड्यूटी से सेवा मुक्त किया गया था और उसकी पृष्ठभूमि आपराधिक नहीं थी.

Advertisement

इससे पहले ब्रायन विल्सन के रूप में जिस व्यक्ति की पहचान की गई थी, वह अब संदिग्ध नहीं है बल्कि वह गोलीबारी के दौरान आम लोगों की मदद कर रहा था. जब वह मदद कर रहा था और गरजा का मुकाबला कर रहा था तभी गरजा ने उसे गोली मार दी थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

गौरतलब है कि यह गोलीबारी रविवार को हुई थी जिसमें संदिग्ध समेत दो लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हैं. चिकित्सा परीक्षक ने दूसरे मृतक की पहचान इयुगेने लिंसकॉम्ब के रूप में की है. इस गोलीबारी के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने बताया कि एक मृतक संदिग्ध है जो स्वाट अधिकारी की गोलीबारी में मारा गया. दूसरा मृतक नागरिक है जो वाहन के भीतर गोली लगने से मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement