दिल्ली के होटल में उज्बेक महिला का उसके दोस्त ने किया रेप

उज्बेक से एक 23 साल की महिला अपने दोस्त से मिलने दिल्ली आई. बहाने से दोस्त ने उसे एक होटल में अपने साथ ठहराया और फिर उसका रेप किया. इसके बाद अगली सुबह उसे फोन किया और माफी भी मांगी.

Advertisement
होटल में रेप होटल में रेप
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

पूर्वी दिल्ली के एक होटल में 23 साल की एक उज्बेक महिला को उसके एक दोस्त ने कथित तौर पर पीटा और उससे बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि पर्यटक वीजा पर भारत आई शिकायतकर्ता साकेत में अपने एक दोस्त के घर रहने आई थी.

रात को होटल में रहने पहुंची महिला
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 11 मई को वह गगन विहार में अपने एक दोस्त से मिलने उसके घर गई थी. जब वह वहां पहुंची, तो घर में बिजली नहीं थी. इसके बाद वे दोनों पूर्वी दिल्ली के एक होटल में चले गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां उन्होंने रात का खाना खाया. इसके बाद महिला के दोस्त ने एक कमरे में साथ रहने पर जोर दिया. वहां रात को करीब दो बजे दो और लोग आ गए.

Advertisement

गला दबा कर मारने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन लड़कों ने उसे सेक्स करने के लिए कहा और जब उसने इनकार किया, तो उसकी पिटाई की गई और उसका गला दबा कर मारने की कोशिश भी की गई. बाद में उसके दोस्त ने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि अन्य लोग कमरा छोड़कर चले गए थे.

कमरे से बाहर ना जाने की धमकी
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उसे धमकी दी थी कि वह बगैर इजाजत के कमरे से ना जाए, लेकिन जब वह सो रहा था तो शिकायतकर्ता वहां से भाग निकली और अगले ही दिन पुलिस को मामले की सूचना दी.

फोन कर आरोपी ने मांगी माफी
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी ने अगली सुबह उसे फोन किया और माफी मांगी और दावा किया कि वह घटना के वक्त नशे की हालत में था. अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना पर हर पहलू से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement