Advertisement

पंजाबः जालंधर में अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी

पंजाब के जालंधर जिले में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक पुरुष की है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कर ली गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

पंजाब के जालंधर जिले में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक पुरुष की है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कर ली गई है.

घटना जालंधर के घास मंडी इलाके की है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि शहर के घासमंडी इलाके में संत नगर है. जहां एक मकान के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ शव बरामद किया गया.

Advertisement

जांच के बाद व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय रामाश्रय प्रसाद के रूप में की गई. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का रहने वाला है और जालंधर में राज मिस्त्री का काम करता था.

पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों की इस घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह शराब पीने का आदि था और कमरे में केरोसिन तेल का दीया जलाकर रहता था. आशंका है कि दिये के कारण आग लगी है. हालांकि पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement