Advertisement

हरियाणाः संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या की आशंका

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक खेत में एक आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश और मौका-ए-वारदात के हालात देखने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • फरीदाबाद,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक खेत में एक आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश और मौका-ए-वारदात के हालात देखने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

मामला फरीदाबाद के सेक्टर-86 का है. जहां मौजूद खेतों में शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक आदमी की लाश पड़ी हुई देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान पाया कि लाश मिलने वाली जगह के करीब ही एक झोंपडी और कार जली हुई मिली. ऐसे में जांच अधिकारियों ने व्यक्ति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि नहरपार क्षेत्र के सैक्टर-86 में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. जहां उसकी लाश उसके खेत में ही चारपाई पर पड़ी हुई मिली.

घटनास्थल पर पुलिस को छानबीन में पता चला कि व्यक्ति की हत्या किसी ने तेजधार हथियार से सिर में चोट मार कर की है. मृतक की पहचान ओल्ड फरीदाबाद के घडी मोहल्ला निवासी रोहताश के रूप में की गई है.

पुलिस ने रोहताश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement