Advertisement

UP से पकड़े गए 11 ISI एजेंट, जासूसी के लिए चला रहे थे टेलीफोन एक्सचेंज

यूपी एटीएस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की संयुक्त टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए जासूसी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड किया है. पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था. पुलिस नें इस नेटवर्क से जुडे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आईएसआई के एजेंट हैं.

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यूपी एटीएस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की संयुक्त टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए जासूसी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड किया है. पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था. पुलिस नें इस नेटवर्क से जुडे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आईएसआई के एजेंट हैं.

नेटवर्क के किंगपिन भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पहले भी इस तरह के नेटवर्क के जरिये सेना से जुडी खुफिया जानकारियां जुटा चुकी है. अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में फोन कॉल्स को रूटर के जरिये रूट करके अलग अलग सरकारी विभागों में कॉल की जाती थी.

Advertisement

उन्हीं कॉल्स के जरिए सरकारी विभागों से खुफिया जानकारियां जुटाई जाती थी. इसके बारे मे मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट को जब अंदेशा हुआ तो मामले की शिकायत की गई. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी आतंकी साजिश का सबूत नहीं मिला है.

लेकिन जांच एजेंसियों और यूपी एटीएस को शक है कि इससे जुडे लोग सरकारी अधिकारियों के नेटवर्क मे घुसपैठ कर चुके थे. तो बहुत मुमकिन है कि उन्होनें बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर ली हों. फिलहाल पकड़ में आए लोगों से मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और आईबी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं.

यूपी एटीएस के डीजीपी असीम अरुण ने बताया कि लखनऊ, हरदोई और सीतापुर में छापेमारी कर एटीएस ने 24 जनवरी को पांच अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़े थे. इस संबंध में एटीएस की टीम ने दिल्ली में छापा मारकर इस गैंग के सरगना गुलशन को धर दबोचा.

Advertisement

डीजीपी ने बताया कि ये लोग अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से सरकार का करोड़ों का चूना लगा रहे थे. इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम का नेतृत्व एएसपी राजेश साहनी और डीएसपी अनूप सिंह कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement