Advertisement

मुंबईः ISI एजेंट आफताब का मददगार गिरफ्तार, जासूसी के बदले देता था पैसा

महाराष्ट्र और यूपी एटीएस की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी यूपी से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट को फंडिग करता था. इस आरोपी के पास से लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई है.

UP ATS की टीम ISI के नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है UP ATS की टीम ISI के नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

महाराष्ट्र और यूपी एटीएस की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी यूपी से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट को फंडिग करता था. इस आरोपी के पास से लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई है.

यूपी के फैजाबाद में ISI के एजेंट आफताब की गिरफ्तारी के बाद से ही इस नेटवर्क में काम करने वालों पर एटीएस की नजर थी. इसी दौरान यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस की टीम के साथ मिलकर रूम नम्बर 201, युसूफ मंजिल, डॉ आनंद राव मेन रोड, मुंबई पर छापा मारा और वहां से अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपी अल्ताफ कुरैशी पुत्र हनीफ मूल रूप से दोरजी, राजकोट, गुजरात का रहने वाला है. एटीएस के मुताबिक अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है. वह ISI के कहने पर फैजाबाद से पकड़े गए एजेंट आफताब के खाते में पैसा जमा करता था. अल्ताफ के पास से लगभग 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

यूपी से आफताब और मुंबई से अल्ताफ की गिरफ्तारी आईएसआई के लिए बड़ा झटका है. यूपी एटीएस के मुताबिक अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अल्ताफ से पूछताछ के दौरान भारत में आईएसआई के नेटवर्क की और परतें खुल सकती हैं.

यूपी एटीएस की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र कर रहे हैं. उनके साथ महाराष्ट्र एटीएस की नागपाड़ा यूनिट के इंस्पेक्टर सतीश मायकर और एसआई जमील अहमद शेख शामिल थे. इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां भी संभव हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी एटीएस की टीम ने आर्मी इंटेलिजेंस और यूपी इंटेलिजेंस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत फैजाबाद के ख्वासपुरा में रहने वाले आफताब अली पुत्र वाजिद अली को गिरफ्तार किया है. जो आईएसआई के लिए काम कर रहा था.

आईजी असीम अरुण के मुताबिक आफताब अली ने पाकिस्तान जाकर वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है. भारत में वह पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी से लगातार संपर्क में रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement