Advertisement

यूपीः हथियारों के बल पर दिनदहाड़े महिला से लूट

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में बदमाशों ने महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े हथियारों के बल पर एक महिला को लूट लिया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में बदमाशों ने महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े हथियारों के बल पर एक महिला को लूट लिया.

लूट की यह वारदात नोएडा के सेक्टर-40 स्थित पार्क की है. सोमवार की दोपहर को महिला पार्क में घूमने के लिए निकली थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल महिला को रोक लिया. इसके बाद उन्होंने महिला की दो हीरे की अंगूठी और मोबाइल फोन लूट लिया.

Advertisement

इससे पहले कि कोई महिला की मदद के लिए आता या महिला किसी को बुलाती, बदमाश मौके से फरार हो गए. सोमवार को नोएडा में यह लूट की कोई अकेली घटना नहीं थी बल्कि दो अन्य स्थानों पर भी बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिए.

नोएडा के सहायक पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के ए ब्लाक में रहने वाली ज्योति खुराना सोमवार को करीब 11 बजे सेक्टर-40 के पार्क में घूम रही थीं, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उनका मोबाइल फोन और हाथ में पहनी दो हीरे की अंगूठी लूट ली.

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके या फिर कोई सुराग मिल सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement