Advertisement

यूपीः खेतों के बीच बनाई जा रही थी कच्ची शराब, 4 हजार लीटर शराब नष्ट

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के एक ठिकाने पर छापा मारकर 4 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की. टीम ने अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. विभाग को शक है कि आगामी चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल किया जाना था.

अवैध शराब भट्टी पर छापेमारी करती पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब भट्टी पर छापेमारी करती पुलिस और आबकारी विभाग की टीम
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के एक ठिकाने पर छापा मारकर 4 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की. टीम ने अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. विभाग को शक है कि आगामी चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल किया जाना था.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यूपी पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी जारी है. गाजियाबाद के लोनी स्थित रिस्तल गांव में अवैध शराब की सूचना के बाद जिला आबकारी विभाग की टीम ने भारी फोर्स के साथ एक अवैध शराब के भट्टे पर छापा मारा.

Advertisement

आरोपियों ने शराब बनाने में प्रयोग होने वाले सामान को ड्रमों में भरकर ईंटों के बीच छुपाकर रखा था. पुलिस ने 16 ड्रमों में रखी करीब 4 हजार लीटर कच्ची शराब को जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान शराब बनाने और इसे बेचने वाले आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे.

आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद भट्टियों को नष्ट कर दिया. टीम ने मौके पर से दर्जनों विदेशी बोतलों में भरी कच्ची शराब भी बरामद की. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के आला अधिकारी आगामी चुनाव के मद्देनजर जरा भी कोताही नहीं बरतने की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement