Advertisement

यूपीः पेड़ से लटका मिला लापता क्लर्क का शव

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को लापता हुए एक क्लर्क का शव एक गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • शामली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को लापता हुए एक क्लर्क का शव एक गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है.

शामली जिले के खेरी कारमू गांव में गुरुवार की सुबह लोग जब अपने घरों से निकले तो उन्होंने गांव के बाहर एक पेड़ पर एक लाश लटकी हुई देखी. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.

Advertisement

फोरन इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मदरसे में क्लर्क के पद पर कार्यरत मौलवी हारून सोमवार को लापता हो गए थे.

उनका शव बुधवार को गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला खुदकुशी का है या हत्या का, यही पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement