Advertisement

उन्नाव गैंगरेपः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2 मई तक मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए 2 मई तक इस केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की है. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि इस संबंध में दर्ज अन्य मामलों की विवेचना भी सीबीआई करे.

हाई कोेर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले में कड़ा रुख अपनाया है हाई कोेर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले में कड़ा रुख अपनाया है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए 2 मई तक इस केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की है. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि इस संबंध में दर्ज अन्य मामलों की विवेचना भी सीबीआई करे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साफ फरमान सुनाया कि कुलदीप के अलावा अन्य अभियुक्तों को भी सीबीआई गिरफ्तार करे. साथ ही जमानत पर छूटे आरोपियों की जमानत भी सीबीआई निरस्त कराये. हाईकोर्ट ने सीबीआई को 2 मई को 10 बजे तक इस मामले की प्रगति रिपोर्ट देने का फरमान जारी किया है.

Advertisement

ऐसे नाटकीय अंदाज में हुई आरोपी विधायक की गिरफ्तारी

इससे पहले शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे सीबीआई टीम ने गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है. कल ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. हाईकोर्ट ने भी इस मामले में यूपी पुलिस और योगी सरकार को फटकार लगाई थी.

माना जा रहा था कि सीबीआई के लिए विधायक को गिरफ्तार करना आसान नहीं था. कोर्ट में यूपी पुलिस कह चुकी थी कि उसके पास एमएलए को गिरफ्तार करने के लिए र्प्‍याप्‍त सबूत नहीं हैं. ऐसे में सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार करने की योजना बनाई.

लखनऊ में CBI और पुलि‍स को रातभर कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. सीबीआई की टीम गुरुवार करीब 12 बजे रात को लखनऊ पहुंची. जहां विधायक को पकड़ना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. विधायक कुलदीप सेंगर का लोकेशन ना तो लखनऊ पुलिस के पास थी, ना ही सीबीआई के पास. परिवार वालों ने विधायक के बनारस जाने का ऐलान कर रखा था.

Advertisement

सबसे पहले लखनऊ के एसएसपी के घर लखनऊ आईजी के फोन की घंटी बजी और यह बताया गया कि सीबीआई की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और हर हाल में सुबह से पहले विधायक को गिरफ्तार करना है. करीब 1 बजे रात को सबसे पहले सीबीआई ने एसएसपी लखनऊ से संपर्क साधा और उनकी एक टीम रात में लखनऊ एसएसपी के घर गई.

फिर एक साथ लखनऊ और उन्नाव में विधायक कुलदीप सेंगर के कई ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी की गई. रात तकरीबन 2 बजे आईजी रेंज लखनऊ, सुजीत पांडे लखनऊ एसएसपी के घर पहुंचे और एसएसपी को विधायक का लोकेशन लेने का आदेश हुआ.

करीब 2.30 सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स भी एसएसपी लखनऊ के घर पहुंचे और वहां विधायक के लोकेशन और गिरफ़्तारी पर बात हुई. वहां यह तय हुआ कि दो टीम उन्नाव जाएगी, जबकि सीबीआई की एक टीम और लखनऊ पुलिस की एक टीम उन्हें लखनऊ में ही ढूंढेगी.

एसएसपी ने विधायक के एक रिश्तेदार से संपर्क साधा, परिवार से संपर्क साधने पर बताया गया कि विधायक अपने घर पर नहीं है और बनारस के लिए निकल चुके हैं. लखनऊ पुलिस ने साफ कर दिया कि विधायक की गिरफ्तारी तय है और हर हाल में उन्हें पुलिस को सहयोग करना होगा.

Advertisement

पुलिस के सख्त तेवर के बाद लगातार विधायक के साथ रहे एक रिश्तेदार ने बताया कि कुलदीप सिंह सेंगर लखनऊ में इंदिरा नगर के एक घर में छुपे हुए हैं. आधी रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को विधायक की लोकेशन मिल चुकी थी, उसी वक्त डीजीपी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को विधायक की लोकेशन दी गई.

एसएसपी लखनऊ ने अपने तीन थानों के थानेदारों की एक टीम सीबीआई की टीम के साथ लगाई और इंदिरा नगर के घर पर पहुंचे, जहां विधायक छुपा हुआ था. दरवाजा खटखटाते ही कुलदीप सेंगर की बहन ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन लखनऊ पुलिस और सीबीआई की टीम ने उसे साफ कहा कि शोर न मचाएं और विधायक जांच में सहयोग करें.

सुबह 4:10 पर सीबीआई की टीम विधायक के इंदिरा नगर आवास पहुंची थी और 4:16 पर वह विधायक को गाड़ी में लेकर निकल गई. सुबह 4:28 पर सीबीआई की टीम कुलदीप सिंगर को लेकर हजरतगंज के अपने मुख्यालय पहुंची. अब गिरफ्तार विधायक सीबीआई के शिकंजे में है और हजरतगंज के सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ चल रही है. जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement