Advertisement

फेसबुक पर सुसाइड का ऐलान कर युवक ने काटी कलाई, दोस्तों ने पोस्ट देखकर बचाया

गुड़गांव में भी कुछ ऐसे ही हुआ जब एक लड़के ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखने के बाद अपने हाथ की नसों को काट डाला.

फेसबुक पर खुदकुशी का मैसेज फेसबुक पर खुदकुशी का मैसेज
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • गुड़गांव,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

सोशल मीडिया का इस्तेमाल का तरीका ही बदलता जा रहा है. एक तरफ जहां लोग फेसबुक पर अपने खुशियों के पल की फोटो शेयर करते हैं, दूसरी तरफ दुनिया से अलविदा कहने का भी प्लेटफॉर्म बन गया है. गुड़गांव में भी कुछ ऐसे ही हुआ जब एक लड़के ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखने के बाद अपने हाथ की नसों को काट डाला.

नाम- वरुण मलिक
जगह- सेक्टर 10 A
तारीख- 14 जून 2016
वक्त- सुबह 9 बजकर 46 मिनट

एक लड़के के हाथ बड़ी तेजी से उसके मोबाइल फोन के कीपेड पर चल रहे थे न जाने ऐसी क्या हड़बड़ी थी कि उसकी उंगलियां की पैड पर दौड़ी जा रही थीं. वो जल्दी-जल्दी अपने फेसबुक पर कुछ लिखता जा रहा था. वह लड़का गुड़गांव का रहने वाला वरुण मलिक है. उसने सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर पहली पोस्ट फेसबुक पर डाली और कोहराम मच गया.

पहला पोस्ट
वक्त- सुबह के 9.46 बजे
टेक्स्ट- END

दूसरा पोस्ट
वक्त- 9.47 बजे
टेक्स्ट-
मैं वरुण मलिक अपने होश हवास में अपना जीवन खत्म करने जा रहा हूं. इसकी वजह मेरी अंदरूनी लड़ाई है. मैंने जिंदगी में बहुत बोझ उठाया, लेकिन अब नहीं हो पा रहा है. कोई मेरा साथ नहीं है. मैं अकेला हूं. जिंदगी खत्म करने का फैसला मेरा है. मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए, न ही परेशान किया जाए. मुझे शांति से जला देना. बस यही लास्ट विश है.

तीसरा पोस्ट
वक्त - 9.49 बजे
सुसाइड से पहले का वीडियो

चौथा पोस्ट
वक्त-
9.49 बजे
हाथ की कलाई की नस काटने वाला फोटो

इस पोस्ट को पढ़ते ही उसके दोस्तों बेहद घबरा गए. दोस्तों ने उसकी खुदकुशी की कोशिश की खबर उसके परिवार को दी. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर संजीव ठकराल ने बताया कि वरुण को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह डॉक्टरों की देखरेख में है.

जानकारी के मुताबिक, अपनी मां की मौत के बाद से ही वरुण बहुत उदास रहने लगा था. उसको लगता था कि घर में केवल उसे मां ही प्यार किया करती थी. उसके जाने के बाद अब कोई उसकी परवाह नहीं करता. बस यही बात वरुण के दिल में घर कर गई. उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर डाला.

परिवार ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले वरुण की किडनी खराब हो चुकी थी. उसकी मां ने अपनी किडनी वरुण को देकर उसकी जान बचाई थी. वरुण अपनी मां के बेहद करीब था और उन्हें बहुत प्यार करता था. कुछ वक्त पहले उसकी मां की मौत हो गई. वह खुद को अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार मानता था.

इसकी वजह से वो डिप्रेशन में आ गया. मां की मौत के बाद उसे जिंदगी बहुत बोझिल लग रही थी. वह अपनी मां से दिलो जान से प्यार करता था. इसकी तस्दीक वरुण के एक फेसबुक पोस्ट होती है. वह अक्सर फेसबुक पर अपनी मां से जुड़े पोस्ट लिखा करता है. 8 मई यानि मदर्स डे के दिन भी वरुण ने अपनी मां को लेकर पोस्ट लिखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement